रीवा। जिले में हड़कंप का महौल निर्मित है, प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन व अर्थी को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। पुलिस की रोक पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच झड़प की बाते भी सामने आ रही है। यह अर्थी और पुतला दहन का कार्यक्रम मिर्ची बाबा के नेतृत्व में कांग्रेसी सहित उनके समर्थक कर रहे है। अभी भी हंगामा जारी है, गिरफ्तारी देने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस फोर्स शहर की मुख्य सड़को पर तैनात है, आंदोलनकारी अब अर्थी व पुतला दहर भूल भजन में जुटे हुए है। मानस भवन में घंटो से विरोध प्रदर्शन जारी है।
क्या है मामला…
बता दें कि श्रीश्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराम्यानंद गिरी महारात मिर्ची बाबा सोमवार को रीवा प्रवास पर पहुंचे थे, इस दौरान उनका कार्यक्रम जिले की गौशालाओं के निरीक्षण का था, वह जिले की विभिन्न गौशालाओं में पहुंचे जहां देखा गया कि कहीं तो गौशालओं में गौवंश हैंही नहीं और उनके नाम से बजट का उपयोग किया जा रहा है तो कहीं ऐसी स्थिति है कि गौवंश दाना-पानी बिना मर रहे हैं। इस बात को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए मिर्ची बाबा सहित उनके समर्थकों ने मंगलवार को शिवराज सरकार की अर्थी निकालने व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतला दहन कर विरोध करने की बात कही थी और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विरोध किया जा रहा है।
पुलिस के साथ झड़प
बता दें कि मुख्यमंत्री के पुतला दहन सहित अर्थी निकालने के कार्यक्रम को लेकर जैसे ही मिर्ची बाबा सहित उनके समर्थक मानस भवन के समीप पहुंचे तो उनसे अर्थी छीनने का कार्य पुलिस कर्मियों ने किया और विरोध करने लगे, इस बात को लेकर पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच झड़प भी हुई, हालांकि पुलिस ने एक न मानी और अर्थी और पुतला प्रदर्शनकारियों से छीन लिया गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन व शिवराज सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे समर्थकों ने लगाए।
भजन शुरु, पुलिस तैनात
बता दें कि मिर्ची बाबा के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, अभी भी महौल को देखते है पुलिस बल तैनात है, मिर्ची बाबा सहित उनके समर्थक मानस भवन के समीप विरोध के रूप में भजन कर रहे हैं, उनका कहना है कि गौवंश के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। गौवंश के नाम पर लूट मची है और वह भूखे मर रहे है, किसानों की फसले उजड़ रही हैं।