सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सिंह, कन्या और वृश्चिक राशि शनि की साढ़ेसाती से मुक्त, धनु, मकर और कुंभ में प्रवेश
10 अक्टूबर से शनि ग्रह की बदली चाल
रीवा। हमारे जीवन में ग्रह नक्षत्रों का प्रभाव प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से पड़ता है। ऐसे में सिंह, कन्या और वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छी खबर है। 10 अक्टूबर से इन राशि से शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो गई है। वहीं सोमवार से धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि में शनि का प्रवेश हुआ है। इससे इन राशि के जातकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि शनि जब अगली किसी राशि में प्रवेश करता है तो शुरुआती 4 माह तक शनि मार्गी रहता है। मार्गी का मतलब है जैसे उस राशि पर शनि प्रवेश तो कर जाता है, लेकिन उसका प्रभाव कम रहता है। इसे ऐसे समझें- शनि की दृष्टि तो उस राशि में रहती है, लेकिन वो प्रभावहीन रहता है। मकर राशि, कुंभ राशि और धनु राशि वालों का समय अभी तो ठीक रहेगा, जो मन में सोचेंगे वो कार्य होंगे। घर की बरकत होगी शांति रहेगी और ग्रहों का कुप्रभाव नहीं रहेगा।
ज्योर्तिविद इंजीनियर बी के कश्यप बताते हैं कि 4 माह बाद शनि वक्री होंगे। जैसे ही 4 माह समाप्त होगा, इन्हीं राशियों में शनि वक्री हो जाएंगे। जब शनि वक्री होते हंै तो उस जातक को पूर्णरूपेण ग्रसित करता है, बीमार करता है, आर्थिक परेशानियों में डालता है। जातक सोचता कुछ है और होता कुछ और है। घर में अनबन होती है, अशांति होती है। तरह-तरह की बीमारियां हो जाती हैं, और लोग परेशान होते हैं। इस तरह से 3 राशियों में शनि की साढ़ेसाती चलेगी।
शनि का प्रभाव कम करने यह करें उपाय
शनि के प्रभाव को कम करने के लिए कुछ उपाय हैं। वर्तमान में शनि मार्गी है तो मार्गी होने से अभी जातक को इसका पता नहीं चलेगा। अभी उत्तम समय चलेगा। अभी वर्तमान में तो ऐसे जातकों को कुछ भी उपाय करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन 20 अक्टूबर के बाद उनको पीपल में स्नान कराना है। पीपल के पास तिल के तेल का दीपक जलाना है। हनुमान चालीसा पढ़ें, हनुमान जी का दर्शन करें। हनुमान जी के ऊपर सिंदूर या चमेली का तेल चढ़ाएं। शनिवार को हनुमान जी का दर्शन करने से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है और शनि की दृष्टि नहीं पड़ती है
ये रखें सावधानी
जिन राशियों में शनि का प्रभाव है सावधानी भी रखें। धनु, मकर और कुंभ राशि वाले जो भी जातक हैं उनको शनिवार के दिन काला कपड़ा नहीं पहनना है। रात्रि के समय काला कपड़ा पहनकर नहीं सोना है। रात्रि के समय लोहा या लोहे से बना कोई औजार उसे साथ में नहीं रखना है। कहीं पर भी जाएं तो वाद विवाद से थोड़ा अलग रहें, क्योंकि छोटी-छोटी बातों में ही अधिक बात बढ़ जाएगी और विवाद होने की संभावना रहती है यह सावधानी रखें।
०००००००००००००००००००
10 अक्टूबर से शनि ग्रह की बदली चाल
रीवा। हमारे जीवन में ग्रह नक्षत्रों का प्रभाव प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से पड़ता है। ऐसे में सिंह, कन्या और वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छी खबर है। 10 अक्टूबर से इन राशि से शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो गई है। वहीं सोमवार से धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि में शनि का प्रवेश हुआ है। इससे इन राशि के जातकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि शनि जब अगली किसी राशि में प्रवेश करता है तो शुरुआती 4 माह तक शनि मार्गी रहता है। मार्गी का मतलब है जैसे उस राशि पर शनि प्रवेश तो कर जाता है, लेकिन उसका प्रभाव कम रहता है। इसे ऐसे समझें- शनि की दृष्टि तो उस राशि में रहती है, लेकिन वो प्रभावहीन रहता है। मकर राशि, कुंभ राशि और धनु राशि वालों का समय अभी तो ठीक रहेगा, जो मन में सोचेंगे वो कार्य होंगे। घर की बरकत होगी शांति रहेगी और ग्रहों का कुप्रभाव नहीं रहेगा।
ज्योर्तिविद इंजीनियर बी के कश्यप बताते हैं कि 4 माह बाद शनि वक्री होंगे। जैसे ही 4 माह समाप्त होगा, इन्हीं राशियों में शनि वक्री हो जाएंगे। जब शनि वक्री होते हंै तो उस जातक को पूर्णरूपेण ग्रसित करता है, बीमार करता है, आर्थिक परेशानियों में डालता है। जातक सोचता कुछ है और होता कुछ और है। घर में अनबन होती है, अशांति होती है। तरह-तरह की बीमारियां हो जाती हैं, और लोग परेशान होते हैं। इस तरह से 3 राशियों में शनि की साढ़ेसाती चलेगी।
शनि का प्रभाव कम करने यह करें उपाय
शनि के प्रभाव को कम करने के लिए कुछ उपाय हैं। वर्तमान में शनि मार्गी है तो मार्गी होने से अभी जातक को इसका पता नहीं चलेगा। अभी उत्तम समय चलेगा। अभी वर्तमान में तो ऐसे जातकों को कुछ भी उपाय करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन 20 अक्टूबर के बाद उनको पीपल में स्नान कराना है। पीपल के पास तिल के तेल का दीपक जलाना है। हनुमान चालीसा पढ़ें, हनुमान जी का दर्शन करें। हनुमान जी के ऊपर सिंदूर या चमेली का तेल चढ़ाएं। शनिवार को हनुमान जी का दर्शन करने से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है और शनि की दृष्टि नहीं पड़ती है
ये रखें सावधानी
जिन राशियों में शनि का प्रभाव है सावधानी भी रखें। धनु, मकर और कुंभ राशि वाले जो भी जातक हैं उनको शनिवार के दिन काला कपड़ा नहीं पहनना है। रात्रि के समय काला कपड़ा पहनकर नहीं सोना है। रात्रि के समय लोहा या लोहे से बना कोई औजार उसे साथ में नहीं रखना है। कहीं पर भी जाएं तो वाद विवाद से थोड़ा अलग रहें, क्योंकि छोटी-छोटी बातों में ही अधिक बात बढ़ जाएगी और विवाद होने की संभावना रहती है यह सावधानी रखें।
०००००००००००००००००००