सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्म दिवस पर एमपी दौरे पर थे और उन्होंने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगाते दी हैं। मध्यप्रदेश के कूनो-पालपुर अभयारण्य में चीते छोडऩे आए थे और इसी कार्यक्रम का एक फोटो पीएम का काफी वॉयरल हुआ और काफी चर्चाओं में रहा। इस फोटो के चर्चा की वजह पीएम के खास तश्वीरों में यह एक थी जिसे लोगो ने खूब पसंद किया। अब इसी तश्वीर के चर्चा में होने का एक और बड़ा कारण सामने आ गया है। इस फोटो में छेड़छाड़ करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिसमें पीएम मोदी लेंस पर कवर लगे कैमरे के साथ चीतों की फोटो खींचते हुए दिख रहे हैं।
इस मामले पर शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सायबर सेल को जांच के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने सोमवार को कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है। पीएम के कैमरे के साथ जिस तरीके का फेब्रिकेशन किया है, मैंने साइबर सेल को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई उसका पता लगाकर दोषी पर सख्त कार्रवाई करें। बताया जाता है कि जिस कैमरे से पीएम ने फोटो खींची वह निकोन कंपनी का कैमरा था। जबकि जिसने भी मोदी के फोटो के साथ छेड़छाड़ की हैए उसने उनके उसी कैमरे के लैंस पर केनन कंपनी का कवर लगा दिया।
०००००००००००००००००
०००००००००००००००००