सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
भोपाल. मप्र में हो चुके नगरीय निकाय के चुनावों में आये परिणाम के बाद से ही कांग्रेस में समीक्षा की जा रही है. इसकी वजह कांग्रेस को कई निकायों में हार का सामना करना है। सबसे ज्यादा झटका नगर पालिका और नगर परिषदों में कांग्रेस को लगा है इसकी सबसे बड़ी बजह कोंग्रेसियो के भितरघात के कारण हार का मुंह देखना पड़ा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रदेश भर से निकाय चुनाव में पार्टी को हराने के लिए काम करने वाले नेताओं, पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायतें मिलीं हैं। बताया गया की इसमें रीवा, सतना व सिंगरौली से भी शिकायतें गई हैं हम आपको बताते हैं इन जिलों से किन नेताओं की शिकायत पहुंची है.
इनकी पहुंची हैं शिकायत…
21 गांव में आयोजित होगा कार्यक्रम
रीवा. उज्जैन में 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महाकालेश्वर मंदिर में नवनिर्मित कारीडोर महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के सिलसिले में जिले के सभी प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि 11 अक्टूबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम रीवा के किला परिसर में स्थित भगवान महामृत्युंजय मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर की विशेष सजावट की गयी है। मंदिर में अकार्षक दीप मालिकायें सजायी जायेगीं। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भजन, कीर्तन के भी कार्यक्रम होगें। कलेक्टर ने बताया कि जिले के 21 प्रमुख मंदिरों में 11 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इनमें राधाकृष्ण मंदिर मनगवां, राम जानकी मंदिर ग्राम ऐतला, विजय राघव मंदिर सिरमौर, जगन्नाथ मंदिर सेमरिया, भैरवनाथ तथा रामजानकी मंदिर त्योंथर एवं हनुमना मंदिर चाकघाट शामिल हैं। इसी तरह शीतलहा मंदिर जवा, शिव मंदिर देवतालाब, जानकी मंदिर घुरेहटा कला, अष्ठभुजी माता मंदिर नईगढ़ी, हटेश्वर हाटा तथा हनुमान मंदिर हनुमना शामिल हैं। रीवा शहर में महामृत्युंजय मंदिर के साथ-साथ रानी तालाब मंदिर, नृत्य राघव शंकर मंदिर, हनुमान जी मंदिर चिरहुला तथा लक्ष्मणबाग मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। गोविंदगढ़ में त्रिदण्डी मठ एवं खधों माता मंदिर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन सभी कार्यक्रमों में शाम 6 बजे से उज्जैन में आयोजित महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मंदिर परिसरों में विशेष तौर पर साफ-सफाई कराई गयी है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा। कलेक्टर ने आमजनता से इन कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।
जनसेवा अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में 141014 आवेदन पत्र हुये दर्ज
रीवा. जिले के सभी ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों मे अब तक आमजनता से एक लाख 41 हजार 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं। इन आवेदन पत्रों को पोर्टल पर दर्ज कर दिया गया है। इनमें से एक लाख 31 हजार 936 आवेदन पत्र निराकृत कर दिये गये हैं। अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों में एक लाख 23 हजार 413 आवेदन पत्र मंजूर किये गये हैं। इनके आवेदको को शीघ्र ही हितलाभ का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि विकासखण्ड रीवा में 19001, रायपुर कर्चुलियान में 15927, जवा में 10418, हनुमना में 17920 तथा विकासखण्ड गंगेव में 14824 आवेदन पत्र आमजनता प्राप्त हुये हैं। इसी तरह विकासखण्ड मऊगंज में 12967, सिरमौर में 23696, त्योंथर में 13320 तथा नईगढ़ी में 12941 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन आवेदन पत्रों में से विकासखण्ड रीवा में 18513, रायपुर कर्चुलियान में 14490, जवा में 7000, हनुमना में 16816 तथा विकासखण्ड गंगेव में 14661 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड मऊगंज में 12405, सिरमौर में 22235, त्योंथर में 12999 तथा नईगढ़ी में 12817 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि विकासखण्ड रीवा में 18290, रायपुर कर्चुलियान में 14310, जवा में 6890, हनुमना में 16330 तथा विकासखण्ड गंगेव में 13680 आवेदन पत्रों को मंजूर किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड मऊगंज में 11500, सिरमौर में 20460, त्योंथर में 11175 तथा नईगढ़ी में 10778 आवेदन पत्र स्वीकृत हुए हैं। नोडल अधिकारी के माध्यम से आवेदन पत्र पोर्टल पर दर्ज किये गये हैं।
0000000