जॉब के साथ पढ़ाई और एग्जाम टॉप करने की कई सफल कहानियां आपने पढ़ी-सुनी होंगी, लेकिन भोपाल की वर्किंग वीमन ने काम के साथ अपने शौक को जिंदा रखकर एक नई मिसाल बनाई है। शहर की महिलाओं ने घर के काम और नौकरी से समय चुराकर पहला फीमेल म्यूजिक बैंड तैयार किया है। पिछले करीब चार माह से ग्रुप की 9 महिला कलाकार लगातार हर सप्ताह शनिवार को प्रैक्टिस कर रही हैं और अब 15 अप्रैल को शहीद भवन में पहली प्रस्तुति देंगीं।
बैंड की आर्टिस्ट: गायक कलाकार रूपाली पाल, हारमोनियम एवं कीबोर्ड मौसमी साहा, तलत हसन, पर्कशन शिखा यादव, शिखा बामने। तबला एवं ढोलक आरती मारन, की-बोर्ड- सोनाली पाल, हारमोनियम- दीपिका गढ़ेकर, गिटार श्रेया सिंह
गीत-गजल और भजन के साथ पॉप म्यूजिक भी तैयार
रुपाली बताती हैं कि हमारा बैंड संगीत की तमाम शैलियों का एक मिश्रण है। हमने चार महीने की प्रैक्टिस के बाद इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन के कुल 18 गीत तैयार किए हैं। इनमें पॉप म्यूजिक सहित गीत, गजल, लोकगीत, सूफी, भजन और बॉलीवुड सॉन्ग्स भी शामिल हैं। हमनें हर तरह के संगीत को अपने अंदाज में बुना है।
तीन सदस्यों से शुरु हुआ ग्रुप अब 9 कलाकारों का हुआ
ग्रुप की फाउंडर और म्यूजिक टीचर रुपाली पाल ने कि फीमेल बैंड का ख्याल पिछले वर्ष आया था। शुरुआत में हम तीन मेंबर थे, जो शौकिया सिंगिंग करते थे। इसके बाद ग्रुप में वाद्य कलाकार जुड़ती गई और हमारा ग्रुप 9 सदस्यों का हो का हो गया। इनमें हारमोनियम, कीबोर्ड, पर्कशन, तबला, ढोलक, गिटार बजाने वाली कलाकार शामिल हैं। रुपाली ने बताया कि ग्रुप की अधिकतर आर्टिस्ट वर्किंग है, जिसके चलते घर के काम और जॉब से समय निकालना मुश्किल होता है, इसीलिए हम हर शनिवार को शाम चार बजे से रात 9 बजे तक संबंधित कला की प्रैक्टिस करते हैं।