Modellians coming from abroad will stay in Rewa for three days, people are curious:रीवा। मॉडल स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में वे पुराछात्र भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं जो आज विदेशों में अपने हुनर से सफलता का झंडा गाड़े हुए हैं। समारोह 15-16-17 जून को होगा। समारोह का उद्घाटन मॉडल स्कूल के ही पुराछात्र और मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे। स्कूल के प्राचार्य एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि समारोह को भव्य व गरिमामय बनाने की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।
श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि समारोह में स्कूल के प्रथम वैच 1976 से लेकर पिछले सत्र तक के पुराछात्रों की बराबर की भागीदारी रहेगी। एल्युमनी की बेवसाइट और ग्रुप्स के साथ जुड़कर बड़ी संख्या मेंपुरा छात्र रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और आर्थिक सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। रजिस्ट्रेशन की तिथि 5 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि मॉडल स्कूल रीवा का गौरव न सिर्फ मध्यप्रदेश में अपितु देश भर में हैं। यहां से निकले छात्रों ने समाज के हर क्षेत्र में अपना स्थान बनाया है। यहां से निकले छात्रों में 50 से अधिक संख्या में अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में योगदान दिया है और दे रहे हैं। इनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव, व विशेष पुलिस महानिदेशक भी शामिल हैं। मॉडल स्कूल की ख्याति इंजिनियरिंग के लिए छात्रों को तैयार करने में रही है। अब तक लगभग 1000 से ज्यादा ऐसे छात्र हैं जो अभियंता के तौर पर अपनी सेवाएं देश व विदेश में दे रहे हैं।
ऐसे ही चिकित्सा, विज्ञान, कला व संस्कृति के क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में मॉडल स्कूल के पुराछात्र हैं। मॉडल स्कूल से पढ़कर निकले छात्रों में सर्वाधिक विदेशों में कार्यरत हैं व बड़े कॉर्पोरेट हाउसेज का नेतृत्व कर रहे हैं।स्वर्ण जयंती समारोह में अधिसंख्य पुरा छात्र शामिल हो रहे हैं, इन सबके आने की सूचनाएं प्रतिदिन प्राप्त हो रही हैं। स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन 15 जून को व समापन 17 जून को होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विश्वविख्यात सांस्कृतिक दलों से संपर्क किया जा रहा है। पुराछात्रों में से भी कई ख्यातिलब्ध कला व संगीत के साधक हैं, उनकी भी प्रस्तुतियां रखी गई हैं।
आयोजन समिति की बैठकें प्रतिदिन आयोजित की जा रही हैं। पुरा छात्र मॉडल स्कूल पहुंच कर भी कार्यक्रम की पूरी जानकारी ले सकते हैं व भागीदारी का निर्वाह कर सकते हैं।