MLA ABHAY MISHRA: Officials were trying to recover, farmers surrounded them, VIDEO VIRAL:रीवा।सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में लगे अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा समितियों में मनमानी की शिकायत करवाकर जांच के नाम पर समिति प्रबंधकों को परेशान किया जा रहा है और उन पर वसूली का दबाव बनाया जा रहा है।
Abhay mishra rewa:विधायक ने कहा कि सेमरिया में रेवांचल वेयरहाउस खरीदी केंद्र में नान के अधिकारियों द्वारा पंचनामा तैयार करके एकपक्षीय कार्रवाई की गई है।खरीदी केंद्र के कर्मचारियों और किसानों द्वारा जो जानकारियां दी जा रही थी उसे नहीं सुना गया बल्कि मनमानी कार्रवाई की गई है। केंद्र में अधिकारियों द्वारा वसूली की कोशिश की गई जिसमें किसानों ने घेर लिया जिसका वीडियो भी वायरल है।
Mla Abhay mishra rewa news:अंतिम में दबे पांव उनको भागना पड़ा। उन्होंने नान के अधिकारी और कम्प्यूटर आपरेटर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे जिले में उनका यह फर्जीवाड़ा चल रहा है और समिति प्रबंधकों से मोटी रकम देने का दबाव बनाया जा रहा है। जिनके द्वारा रकम देने में आनाकानी की जा रही है उनके खिलाफ फर्जी शिकायत कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।