MISSION MAYANK REWA:शासन द्वारा खला बोर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। खुले बोर को बंद नहीं कराने वालों के खिलाफ एफआईआर के भी निर्देश है। जनपद क्षेत्र में संबंधित जनपद सीईओ और पीएचई के एसडीओ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन ने त्योधर जनपद सीईओ राहुल पांडेद्य व पीएचई के प्रभारी एसडीओ त्योथर एपी तिवारी को जिम्मेदार मानते हुए निलंबित करने का आदेश दिया जिसके परिपालन में संभागायुक्त रीवा गोपाल चंद ने जनपद सीईओ राहुल पांडेय को निलंबित करने का आदेश जारी किया वहीं पीएचई के सीई द्वारा एपी तिवारी को निलंबित किया गया है।
MISSION MAYANK REWA: त्यौंथर तहसील के मनिका गांव में खुले बोरवेल में गिरे मासूम मयंक की मौत के बाद प्रशासन एक्शन में है। जिला पंचायत सीइओ ने मनिका के पंचायत सचिव अशोक कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया है, जबकि रोजगार सहायक विकास मिश्रा को बोरवेल को बंद कराने की कार्रवाई नहीं करने पर शोकाज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
MISSION MAYANK REWA:उक्त मामले में पंचाटात समन्वयक अधिकारी प्रेम कुमार मिश्रा को भी सीइओ ने नोटिस जारी कर बोरवेल खुला पाए जाने पर मिली लापरवाही के संबंध में 24 घंटे केअंदर जवाब देने नोटिस जारी की है। जिसके बाद एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार व मुख्यमंत्री उनके साथ है।