MIC shock to Krishna Raj Kapoor Auditorium, should it be closed:कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया एवं ओपेन एम्पिथियेटर के संचालन/संधारण कार्य हेतु पूरित अनुबंध में उल्लेखित ऑडिटोरियम हॉल का किराया शासकीय कार्यों हेतु पुनर्निर्धारण के संबंध में निर्णय लिया गया कि 30.32 लाख रु. (तीस लाख बत्तीस हजार) किराया 15 माह का बकाया है। प्रारूप अनुबंध की कंडिका 2 अनुसार निविदाकार द्वारा लगातार 03 माह किराया अदा न करने की स्थिति में निविदा विखण्डित कर दी जावेगी एवं जमा परफार्मेंस सिक्योरिटी की राशि 10.00 लाख रु.का एफडीआर राजसात कर लिया जावेगा।
बकाया राशि जमा करने हेतु 15 दिवस की अंतिम नोटिस दी जाय, अन्यथा समयावधि में राशि न जमा करने पर निविदा विखंडित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय। आयुक्त द्वारा 15,000.00 रु. प्रतिदिन का किराया निर्धारित किये जाने का दिया गया प्रस्ताव नगर निगम रीवा द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिये होगा, अन्य विभागों के जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, उनका किराया संबंधित विभाग द्वारा भुगतान किया जायेगा। अन्य विभाग के कार्यक्रमों के आयोजन राशि का समायोजन नगर निगम रीवा के मासिक किराया राशि में नहीं किया जावेगा।