MIC members fired questions, did not get answers and got angry, meeting canceled till 3rd:रीवा। नगर निगम कार्यालय में सोमवार को हुई एमआईसी की बैठक में विकास एवं निर्माण कार्यों सहित बाढ़ राहत की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। हालाकि बैठक शुरू होते ही एमआईसी सदस्यों ने इको पार्क में हो रहे निर्माण कार्य सहित अवैध कालोनी और पूर्व में मांगी गई जानकारी के संबंध में सवाल दागने शुरू कर दिए। जिसका जवाब अफसर भी दे सके और इसी बात पर नाराजगी व्यक्त की। जिसके चलते बैठक निरस्त कर दी गई। अब बैठक 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए 3 जुलाई को फिर से एमआईसी की बैठक बुलाई गई है। सोमवार को हुई एमआईसी की बैठक में एजेंडावार कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में महापौर द्वारा अधिकारियों को अनियमितताओं को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एमआईसी की बैठक महापौर अजय मिश्रा ‘बाबा’ की अध्यक्षता में निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे की उपस्थिति में हुई। एमआईसी के सदस्यों ने भवन निर्माण मंजूरी, अवैध कॉलोनी, ईको पार्क, आगामी वर्षा ऋतु में बाढ़ राहत की तैयारियों के संबंध में एवं शहर की नाला नाली के सफाई के विषयों पर चर्चा की एवं शहर के सभी वार्डों में चल रहे पैच वर्क जैसे नाली, पेवर, बाउंड्रीवॉल, सड़क रेस्टोरेशन आदि कार्यों पर चर्चा की गई। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्थल पर नियमित रूप से निरीक्षण करें एवं कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाहीनहीं होनी चाहिए।
अनियमितताओं पर ठेकेदार पर सख्त कार्यवाही की जाए। महापौर ने आगामी वर्षा को ध्यान रखते हुए निर्देशित किया कि सभी तैयारियां चाक चौबंद हो एवं नाले नालियों की सफाई निरंतर होती रहे जिससे जल भराव की स्थिति निर्मित न हो लोगों को बरसात में ऐसे किसी भी प्रकार के दिक्कतों से सामना न करना पड़े। एमआईसी द्वारा निर्धारित विषयों पर चर्चा हेतु आगामी बुधवार 3 जुलाई को फिर से बैठक बुलाये जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, रवि तिवारी, नीतू अशोक पटेल (झब्बू), मनीष नामदेव मन्नू, रमा दुबे, नजमा बेगम, गायत्री लखन खण्डेलवाल, आरती बक्सरिया, सूफिया सहफूज खान, गुलाम अहमद एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।