रीवा. नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा रविवार को किए गए औचक निरीक्षण के बाद हड़कंप मच गया. ठेकेदार द्वारा कि जा रही मनमानी कि पोल खुलते ही रहवासी भी इकठ्ठा हो गए. महापौर ने तत्काल नगर निगम से सम्बंधित अधिकारियो को पहुंचने के निर्देंश दिए और कार्य मे सुधार के निर्देंश दिए साथ ही यह भी कहा कि यदि अब निरीक्षण मे लापरवाही मिलती है तो ठेका निरस्त कर दिया जायेगा.
जानकारी के मुताविक महापौर अजय मिश्रा बाबा रविवार को वार्ड क्रमांक 5 मे चल रहें 1.65 करोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंच गए. महापौर ने देखा कि अनुबंधित ठेकेदार द्वारा गुणवक्ता विहीन कार्य किया जा रहा है. इस प्रकार के निर्माण को देख महापौर ने नाराजगी व्यक्त कि और तत्काल ही मॉनिटरिंग करने वाले निगम कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, उपयंत्री रमेश सिंह सहित अन्य अधिकारियो व ठेकेदार को तलब किया जिसके बाद अधिकारियो को शक्त निर्देंश दिए कि इस प्रकार कि लापरवाही निर्माण कार्यो मे बिलकुल बर्दास्त नहीं कि जाएगी और यदि दोबारा लापरवाही मिलती है तो सख्त कार्यवाही अधिकारियो व ठेकेदार पर की जाएगी. वही चर्चा मे कहा गया कि ठेकेदार ने 25प्रतिशत कम रेट पर टेंडर डाला गया है इसीलिए गुणवक्ताविहीन निर्माण कर रहा है. बता दें कि महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा लगातार जनहित मे निरीक्षण कर कार्यो मे सुधार कराये जा रहें हैं. शनिवार को उनके द्वारा वार्ड 12 मे भी निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया था.