सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. भले ही प्रशासन द्वारा हर सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई के लिए दिन निर्धारित किया गया है व इसके लिए अधिकारी हर मंगलवार बैठते भी हैं लेकिन नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा रोजाना ही जनसुनवाई कर रहें हैं. जानकारी के मुताबिक हर दिन वह नगर निगम कार्यालय के आपने कक्ष मे बैठ जनता कि समस्या सुन रहें हैं.
इतना ही नहीं इन समस्याओ का तत्काल निराकरण किया जा रहा है. शुक्रवार को भी महापौर अजय मिश्रा बाबा से मिलने लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं रखी. उन्होंने समस्याओ के निराकरण के लिए तत्काल अधिकारियो को निर्देशित किया हैं. महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि जनता कि समस्याएं उनके लिए प्रमुख हैं और इनका निराकरण हर हाल मे किया जायेगा.
बिना पर्ची प्रवेश
बता दें कि अब तक ननि महापौर से मिलने के लिए पर्ची देनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हैं महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा हैं कि जनता को मिलने के लिए किसी तरह कि पर्ची व इंतजार कि जरुरत नहीं हैं. जनता सीधे अंदर आये उनके बैठने व चाय पानी कि पर्याप्त व्यवस्था हैं.