रीवा। गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरगी ग्राम पंचायत में स्थित पान बरेज आग से स्वाहा हो गए है। आगजनी में आधा सैकड़ा कृषकों के पान बरेज जलकर नष्ट हो गए। कृषकों के मुताबिक आग के चलते बरेज सहित 15 लाख रुपए से अधिक की पान फसल नष्ट हो गई है। बताया गया कि दो सैकड़ा से ज्यादा की संख्या में पान बरेज में भीषण आग लगने पर लाखों का नुकसान हुआ है, जिससे आधा सैकड़ा की संख्या में पान कृषक अब रोजी रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं।
पीडि़त पान कृषकों द्वारा घटना की शिकायत गुढ़ थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना गत बीती देर रात की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की बीती रात बिल्डिंग मशीन के चलते यह हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की किसी का ट्रैक्टर खराब हो गया था जिसको सुधार करने वेल्डिंग मशीन लेकर राजकुमार चौरसिया पहुंचा था।
ट्रैक्टर में काम के दौरान बिल्डिंग मशीन से अचानक निकली चिंगारी से पान बरेज में आग पकड़ ली और देखते ही देखते करीब 200 से ज्यादा की संख्या में बने पान बरेज में पान की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। पान बरेज में हुई आगजनी से चौरसिया परिवार के लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं। पीडि़तों ने घटना की शिकायत गुढ़ थाना पुलिस से करते हुए मुआवजा सहित पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।