आधुनिक चकाचौध में व आज के परिवेश में हर किसी के मन में चाहे वह आम व्यक्ति हो या फिर पैसे वाला उसे कार में चढ़ने का शौक जरूर होता है। हां यह बात अलग है कि कोई महंगी लग्जरी गाड़ियां खरीदता है तो कोई सेकंड हैंड कार ही खरीद कर अपने मन में संतोष कर लेता है वह अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर लेता है। आज के परिवेश में आम व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए भी कई ऑप्शन कंपनियों ने दे रखे हैं जिसमें लोन कम कीमत में अपने शौक को पूरा कर सकते हैं। जो नए वाहन नहीं खरीद सकते उनके लिए भी कई ऐसे प्लेटफॉर्म है जहां पर वह जाकर सस्ते से सस्ता चार पहिया वाहन खरीद सकते हैं। हम इस खास खबर में आपको मारुति की वैगन आर सीएनजी के बारे में कुछ खास जानकारियां दे रहे हैं जो आपके काफी उपयोग की हैं।
बता दे कि यह मारुति कंपनी की एक ऐसी कर है जिसे खूब पसंद किया जाता है। जब से इसमें सीएनजी मॉडल उपलब्ध कराया गया है तो मानो इसे खरीदने वालों की तो भीड़ सी लग गई है। नई कर खरीदने पर पहली पसंद यह होती ही है और जिनके पास सेकंड हैंड का ऑप्शन है वह भी wagonR को ही खरीदना पसंद कर रहे हैं। मारुति कंपनी ने इसे 6 लाख से शुरू किया है जिसकी अधिकतम कीमत 7.71 लाख है। इसके पुराने मॉडल की बिक्री भी तेजी से हो रही है। हम कुछ एसे प्लेटफार्म की जानकारी आपको देने जा रहे हैं।
इस कार पर फर्स्ट डील Droom website ने उपलब्ध कराया है। यहाँ पर मारुति वैगनआर सीएनजी (Maruti WagonR CNG) के 2010 मॉडल को खरीदा जा सकता है। इस कार में मार्केट से सीएनजी किट लगाया गया है। काफी कम चली इस कार का कंडीशन अच्छा है। इसके ओनर ने यहाँ पर इसकी कीमत 1 लाख रुपये रखी है। मारुति वैगनआर सीएनजी (Maruti WagonR CNG) कार पर दूसरा ऑफर Olx वेबसाइट ने दिया है। यहाँ पर इस कार का 2011 मॉडल आपको आकर्षक कीमत में मिल जाएगा। आफ्टर मार्केट सीएनजी किट के साथ आने वाली यह कार काफी अच्छी कंडीशन में है। इसके लिए यहाँ पर 1.5 लाख रुपये की मांग की गई है।