दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से जब भी कोई गाड़ी लॉन्च की गई है तो वह ग्राहकों को जरूर पसंद आई है क्योंकि यह हर बजट की कारें लेकर आती है। मारुति सुजुकी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रहीं हैं कि कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki eVX लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
कैसी होगी Maruti Suzuki eVX
मारुति की यह इलेक्ट्रिक कार लग्जरियस फीचर्स और रॉयल इंटीरियर के साथ आने वाली है, इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग फीचर, 360 डिग्री का व्यू एंगल कैमरा और स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं, वही यह गाड़ी मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में आ सकती है।
कितनी होगी Maruti Suzuki eVX की कीमत
मारुति सुजुकी ईवीएक्स में 60 किलो वाट का बड़ा मॉड्यूल मिलने वाला है जिसमें सिंगल चार्ज पर पूरे 550 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है, जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में ही लॉन्च हो सकती है और इसकी शुरुआत एक्स शोरूम कीमत 25 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।