Maruti Suzuki Alto K10 Tour H1 launch:देश की सबसे बड़ी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी मारूति को टक्कर देना मुश्किल पड़ रहा है। जैसे ही कोई कार मार्केट में धूम मचाने लगती है तो मारूति कंपनी उसका विकल्प मार्केट में उतार देती है। शायद यही वजह है कि भारत देश में सबसे अधिक पसंद मारूति की कारो को किया जाता है।
Maruti Suzuki Alto K10 Tour H1 launching news:उसमें भी सबसे ज्यादा मारूति की अल्टो 800 और अल्टो के10 है। यह मारूति की ऐसी कारें है जिसे बड़े से बड़े रुपए वाले और मध्यमवर्गीय सहित गरीब व्यक्ति भी सवार होता है। इसकी बड़ी वजह इन कारों की कीमत के साथ-साथ इसका मेंटेनन्स भी काफी कम है। लगभग एक बाइक का मैंटेनस जितना।
Maruti Suzuki Alto K10 Tour H1 feathers: मारूति कंपनी ने अल्टो के 10 को पेट्रोल और सीएनजी दोनो ही वैरियंट में लांच किया गया है। इसकी कीमत भी 4.80 लाख रुपये रखी गयी है। जानकारी के लिए बता दें कि इस कार में आपको 1.0लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 66 बीएचपी की अधिकतम पावर और 89 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। अगर हम इसके सीएनजी वाले इंजन की बात करे तो यह इंजन 56 बीएचपी की अधिकतम पावर ँि। इसके बेस वैरिएंट की कीमत 3.99 लाख रखी गई है।