ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की गाड़ियां हमेशा से ही लोगों को दीवाना करती आई हैं, कंपनी ने अब तक एक से बढ़कर एक कार को भारतीय ग्राहकों के बीच पेश किया है, अब इसी बीच कंपनी अपने नई गाड़ी की जल्द ही भारत में एंट्री कराने वाली है। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ समय से न्यूज़ चल रही है कि महिंद्रा जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी नई कार Mahindra XUV 200 लेकर आने वाली है।
Mahindra XUV 200 में होंगे ये फीचर्स
महिंद्रा की नई एसयूवी कार एक्सयूवी 200 में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 115hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह गाड़ी मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकती है, इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा।
क्या होगी Mahindra XUV 200 की प्राइस
टच स्क्रीन इंफोटैनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एयर बैग और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली इस कार के शुरुआती वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8 से 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है।