Mahindra Thar Five Door: महिंद्रा चार पहिया वाहन निर्माता एक बड़ी कंपनी है जो एक के बाद एक गाड़ियों के मॉडल अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराती रहती है। कई मॉडल तो ऐसे हैं जिन मॉडल ऑन का क्रेज आज भी लोगों के अंदर है उदाहरण के लिए बोलेरो और स्कॉर्पियो महिंद्रा के ऐसे मॉडलों में से एकहै। वही महिंद्रा कंपनी की तर इन दिनों खूब चर्चा में खासकर के थार फाइव डोर का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहेहैं। अभी तक थार फोर डोर में ही उपभोक्ताओं के सामने उपलब्ध है।
Mahindra Thar five door: बताया गया कि थार के के 5 दरवाजे वाले मॉडल को उपस्थित 3 दरवाजे वाले मॉडल की और से 2.2-लीटर MHAWK डीजल और 2.0-लीटर Mstallion पेट्रोल engine के विकल्पों के साथ पेश किया जायेगा, इस एसयूवी को मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि यह बात अलग है कि अभी तक महिंद्रा कंपनी ने कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन यह जरूर माना जा रहा है कि महिंद्रा की थार 5 डोर बड़ी-बड़ी चर्चित चार पहिया वाहनों को पीछे छोड़ देगी।
Mahindra Thar five door model: बताया जा रहा है की तर फाइव डोर में कई नए फीचर्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे जो ग्राहकों को खूब पसंद भी आने वाले हैं।बता दें कि फीचर्स के तौर पर 10 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पैन सनरूफ, AC वेंट, इनसाइड रियर व्यू मिरर भी दिए जायेगे।