हर गाड़ी का क्रेज़ खत्म हो सकता है लेकिन महिंद्रा की बोलेरो का क्रेज़ कभी खत्म नहीं होगा, क्योंकि इसका लुक इतना शानदार है कि यह हर किसी को पसंद आ जाता है। यह एसयूवी कार जब सड़कों पर निकलती है तो अलग ही लगती है। अभी कंपनी इसका नया मॉडल लेकर आने वाली है जो मौजूदा बोलेरो से और भी ज्यादा अट्रैक्टिव होगा।
कैसा होगा Mahindra Bolero 2024 का मॉडल
इसी साल यानी 2024 में आने वाले महिंद्रा बोलेरो के नए मॉडल की बात करें तो इसमें आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट अलर्ट, चार एयर बैग और चाइल्ड लॉक जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल सकते हैं। यह 7 सीटर कार कई वेरिएंट में आने वाली है।
होगी नई Mahindra Bolero की कीमत
जानकारी के मुताबिक नई बोलोरो 1.5 लीटर या 2.2 लीटर के दमदार डीजल इंजन के साथ आ सकती है और इसका माइलेज भी पहले से बेहतर हो सकता है। माना जा रहा है कि यह गाड़ी इसी साल नवंबर के महीने में इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकती है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।