Mahakumbh of T-20 cricket in Rewa! Crowd of cricket lovers gathered to see these greats:रीवा। स्व. जेएन भाया टी-20 अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरे दिन 13 मई को खेले गये 5 मैचों में शहडोल, ग्वालियर, भोपाल एवं चंबल की टीमों ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की है। वही मेजबान रीवा की टीम को इन्दौर के हांथों 9 विकेट की करारी पराजय का सामना करना पड़ा है। उक्त जानकारी देते हुये आरडीसीए के मानसेवी सचिव कमल श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की इस प्रतियोगिता के पहले दिन एमपीसीए क्रिकेट मैदान में सुबह खेले गये पहले मैच में शहडोल की टीम ने जबलपुर को 27 रनों से पराजित किया।
इसी मैदान में दोपहर बाद सागर एवं चंबल के बीच खेले गये दूसरे मैच में चंबल की टीम विजेता रही। एमपीसीए मैदान में खेले गये दोनो मैचों में इन्दौर के अनुज तोत्रे एवं रोहन पटवर्धन अंपायर रहे। आज्वर जबलपुर के राजेन्द्र सिंह ठाकुर थे जबकि चयनकर्ता के रूप में इन्दौर के सचिन धौलपुरे व जबलपुर के अजय राजपूत उपस्थित रहे। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में सुबह मेजबान रीवा का मुकाबला इन्दौर की टीम से हुआ। यह मैच एकपक्षीय रहा जिसमे रीवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पायी 113 रनों पर आल आउट हो गयी।
जिसमे प्रांजल पुरी ने नाबाद 50 रन बनाये। इन्दौर के माधव तिवारी ने 6 विकेट लेकर रीवा की पारी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इन्दोर की टीम ने जीत के लिये जरूरी रन मात्र एक विकेट खोकर बना लिये व 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस प्रकार लगातार दूसरी हार के कारण रीवा की टीम प्रतियोगिता के बाहर हो गयी है। इन्दौर के माधव तिवारी को इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार दिया गया। स्टेडियम में दोपहर बाद ग्वालियर एवं उज्जैन के बीच खेले गये दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये उज्जैन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में विकेट खोकर 192 रन बनाये जिसमे अजय रोहेरा ने 47 रन एवं सूरज यादव ने 43 रन बनायेजिसका जवाब देते हुये ग्वालियर की टीम ने 17.3 ओवरों मे जीत के लिये जरूरी रन मात्र 5 विकेट खोकर बना लिये व 5 विकेटों से जीत दर्ज की।
ग्वालियर के अमन भदौरिया एवं मुकुल राघव को संयुक्त रूप से इस मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार दिया गया। स्टेडियम में खेले गये दोनो मैचों में जबलपुर के अनिल शर्मा एवं नर्मदापुरम के विशाल शर्मा अंपायर रहे आज्वर बैतूल के अनिल दीक्षित थे जबकि चयनकर्ता के रूप में अनूप सबनिस एवं शहडोल के जफर अली उपस्थित रहे। महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में खेले गये एकमात्र मुकाबले में भोपाल ने नर्मदापुरम की टीम को 6 विकेटों से पराजित किया। नर्मदापुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरो में 9 विकेट खोकर 218 रन बनाये जिसमें राहुल चंद्रौल ने 48 गेंदों में 11 छक्के एवं 5 चौकों की मदद से शानदार 111 रन बनाये।
जीत के लिये मिले 219 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने भोपाल के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया व 20 वें ओवर में जीत के लिये जरूरी रन बनाते हुये 4 विकेटों से जीत दर्ज की। नर्मदापुरम के राहुल चंद्रौल एवं भोपाल के राहुल बाथम को संयुक्त रूप से मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार दिया गया। इस मैदान में खेले गये मैच में रीवा के कमलेश शुक्ला एवं मुरैना के सुनील राजोरिया अंपायर रहे, आज्वर उज्जैन के नितिन श्रीवास्तव थे जबकि चयनकर्ता के रूप में मध्यप्रदेश की सीनियर चयनसमिति के सदस्य सत्यम चौधरी उपस्थित रहे ।