रीवा। रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.एमवाय मेमोरियल अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप ए के अंतर्गत रीवा के एमपीसीए क्रिकेट मैदान में दूसरे राउंड के तहत खेले जा रहे रीवा एवं इन्दौर के मैच के तीसरे दिन के खेल मे इन्दौर की टीम ने पहली पारी मे 385 रनों की लीड लेकर रीवा को फॉलोऑन दिया है। दूसरी पारी में भी रीवा का खेल स्तर के अनुरूप नहीं रहा जिसके कारण तीसरे दिन ही रीवा की टीम एक सुनिश्चित सी दिख रही हार के कगार पर खड़ा है। रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव कमल श्रीवास्तव के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार तीसरे दिन के खेल में रीवा की टीम ने अपनी पहली पारी के स्कोर 2 विकेट पर 88 रनों से आगे बढ़ाना शुरू किया पर 135 रन बनने तक रीवा के 5 विकेट पैवेलियन लौट गये व टीम का अंत निकट दिख रहा था पर ऐसी स्थिति में इस वर्ष लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे रूद्रांश सिंह ने अविनाश सेन के साथ मिलकर छठवे विकेट के लिये 108 रन जोड़ कर टीम के स्कोर को 243 रनों तक पहुचाया परंतु उसी समय जैसे ही ये साझेदारी टूटी पूरी टीम मात्र 26 रन और जोड़कर कुल 269 के स्कोर पर आउट हो गयी।
रूद्रांश सिंह ने 152 गेंदों का सामना करते हुये 78 रनों की सुलझी हुई पारी खेली। शिवांग कुमार ने 54 रन , अमरजीत यादव ने 48 रन व अविनाश सेन ने 42 रन बनाये। इन्दौर की ओर से उनके मध्यम तेज गेंदबाज माधव तिवारी ने 48 रन देकर 5 बल्लेबाजो को आउट किया, वहीं आकाश राजावत ने 3 विकेट लिये। इस प्रकार इन्दौर ने पहली पारी में 385 रनों की विशाल लीड लेते हुये रीवा को फॉलोऑन दिया व दूसरी पारी खेलने का विवश किया। तीसरे दिन के खेल के समाप्त होने के समय तक रीवा की टीम ने अपनी दूसरी पारी में मात्र 88 रनों पर 4 विकेट खो दिये हैं।
शिवांग कुमार 37 रन पर नॉट आउट हैं जबकि अंशुमान द्धिवेदी ने 27 रन बनाये हैं। आज होने वाले चौथे दिन के खेल में यदि रीवा के शेष 6 बल्लेबाज पूरा दिन बिना आउट हुये निकाल दें तो वो एक बड़ी उपलब्धि होगी अन्यथा उसकी हार शत-प्रतिशत निश्चित है। इस मैच में अंपायर शहडोल के सचिन पाराशर एवं भोपाल के विजेन्द्र सिंह परिहार है जबकि स्कोरर रीवा के विकास सिंह है। मैच आब्जर्वर के रूप में जबलपुर के राजेन्द्र सिंह ठाकुर की नियुक्ति हैं, वहीं खिलाडिय़ों के प्रदर्शन का परखने के लिये बतौर चयनकर्ता जबलपुर के अजय राजपूत मैच के दौरान उपस्थित रहे ।
उज्जैन ने बनाया 7 विकेट पर 472 रनों का स्कोर
वहीं स्थानीय अवधेश प्रताप सिह विश्वविद्यालय स्टेडियम मे उज्जैन एवं नर्मदापुरम की टीमों के बीच खेलेे जा रहे ग्रुप ए के दूसरे मैच के तीसरेे दिन का खेल में उज्जैन के बल्लेबाजों ने भी जोरदार प्रदर्शन दिखाते हुये पहली पारी में 7 विकेट खोकर 472 रनों का स्कोर बना लिया है। बल्लेबाजों के लिये स्वर्ग से दिख रहे विश्वविद्यालय स्टेडियम की पिच पर नर्मदापुरम की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 695 रनों का स्कोर बनाया था। जिसका कड़ा जवाब उज्जैन के द्वारा भी दिया गया व तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के समय तक उज्जैन ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 472 रनों का स्कोर बनाकर अपनी चुनौती अभी तक बरकरार रखी है। उज्जैन की ओर से उनके दो बल्लेबाजो ने सैकड़ा जमाया है पार्थ साहनी ने 109 रन एवं राकेश ठाकर ने 102 रन बनाये है उनके अतिरिक्त सिद्धार्थ पाटीदार ने 65 रन , अंकुर सिंह चौहान ने 50 रन व अर्पित पटेल 69 रन बनाकर अभी भी नॉट आउट है।
राकेश ठाकुर एवं अर्पित पटेल ने 7 वे विकेट के लिये 142 रनो की साझेदारी की है। नर्मदापुरम की ओर से आयूष मानकर ने 3 विकेट हासिल किये हैं। इस मैच मे तीन दिनों का खेल हो चुका है तथा मात्र 17 विकेट गिरे है अत: इस मैच में किसी परिणाम के निकलने की संभावना न के बराबर है। आज चौथे दिन के खेल में दोनों ही टीमे पहली पारी में बढ़़त हासिल करने की कोशिश करेंगी जिसमें नर्मदापुरम का पलड़ा मजबूत दिख रहा है क्योंकि वो अभी भी 223 रनों से आगे है जबकि उज्जैन के मात्र 3 विकेट शेष हैं। इस मैच मे इन्दौर के राहुल सतवास्कर के साथ रवि शर्मा अंपायर हैं जबकी पवन तिवारी स्कोरर हैं। इन्दौर के श्याम दुबे इस मैच के आब्जर्वर हैं। खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखने के लिये राज्य स्तरीय चयनकर्ता के रूप में पूर्व रणजी खिलाड़ी शहडोल के जफर अली मैच के दौरान उपस्थित रहे ।
००००००००००