रीवा। रीवा लोकसभा चुनाव के दंगल में उतरे प्रत्याशियों को अपनी पहचान अंगूठी व चूड़ियों और चप्पल से होगी। दरअसल निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव लडऩे वाले निर्दलीय व क्षेत्रीय दलों के लिए 198 चुनाव चिन्ह तय किए हैं, जिनमें अंगूठी व चूडिय़ां और चप्पल भी हैं। उन्हें अपने पसंद के चुनाव चिन्ह का चयन करने का आप्शन रहेगा। जो चिन्ह आवंटित किया जायेगा, उसी को लेकर अभ्यर्थी जनता के बीच जायेंगे और उसी चिन्ह के सामने की बटन दबाने के लिए आग्रह करेंगे। ज्ञात हो कि देश की राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के चुनाव चिन्ह आयोग द्वारा पूर्व में ही आवंटित किया गया है।
इन मान्यता प्राप्त दलों में तृण मूल कांग्रेस, बसपा, भाजपा, कम्युनिष्ट पार्टी, माकर््सवादी कम्युनिष्ट, कांगे्रस व नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शामिल है। इनके चुनाव चिन्ह पूर्व से आरक्षित हैं। शेष निर्दलीय व अन्य क्षेत्रीय दलों को उपरोक्त चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे। उल्लेखनीय है कि रीवा संसदीय क्षेत्र से वर्तमान में 26 अभ्यर्थी हैं, जिन्हें 22 अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद चुनाव चिन्ह आंवटित किए जायेंगे।
इन चिन्हों पर होगा ज्यादा जोर
चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए 198 चुनाव चिन्हों में से ऑटो चुनाव चिन्ह पर ज्यादा जोर रहता है। पिछले विधानसभा चुनाव में इस चिन्ह को एक ही विधानसभा के कई अभ्यर्थियों ने मांगा था, जिस पर लाटरी निकालना पड़ा था। ऑटो के अलावा रेडियो, टीवी, आलमारी, सेट बाक्स की छतरी, कप, हारमोनियम, चाबी, हवाई जहाज व बैलगाड़ी पर विशेष जोर रहेगा। ये चुनाव चिन्ह बड़े होने व सामान्य लोगों की जानकारी में होने के कारण प्रत्याशियों की पसंद होंगे।
००००००००००००००००