रीवा। लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। प्रदेश के दोनों ही बड़े दल अपनी पूरी ताकत लोकसभा की अधिक से अधिक सीटों को अपना बनाने के लिए झोंक रहे हैं। प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट जिसमें अभी तक भाजपा की एक तरफ जीत मानी जा रही थी वह कांग्रेस की टिकट घोषणा के बाद अब तरह-तरह की चर्चाओं में तब्दील हो गई है। कांग्रेस ने नीलम अभय मिश्रा जो कि भाजपा से ही सेमरिया विधानसभा में विधायक रह चुकी हैं। उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं भाजपा ने दो बार से लगातार सांसद रह रहे जनार्दन मिश्रा को तीसरी बार अपना लोकसभा प्रत्याशी रीवा विधानसभा सीट के लिए घोषित किया। दोनों ही डाल इस विधानसभा सीट को अपना बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयास में जुटे हैं।
कांग्रेस ने इसी बीच रीवा लोकसभा प्रभारी भी नियुक्त कर दिया है। जिससे संबंधित आदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। रीवा लोकसभा के लिए पूर्व विधायक सुनील सराफ को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें की टिकट घोषणा के बाद से कांग्रेसियों में ही तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है कई कांग्रेसी टिकट घोषणा से नाराज भी है हालांकि लोकसभा प्रत्याशी व कांग्रेस की टिकट पर सेमरिया विधानसभा से विधायक बने अभय मिश्रा सभी को एक जुट करने में लगे हुए हैं। इधर नीलम अभय मिश्रा ने जनसंपर्क भी शुरू कर दिया।
बता दे की बीच में प्रयास लगाए जा रहे थे कि इस बार कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए रीवा लोकसभा सीट से महापौर अजय मिश्रा बाबा को लोकसभा का प्रत्याशी घोषित करेगी। कांग्रेसियों का ही कहना था कि यदि अजय मिश्रा बाबा को टिकट दी जाती है तो कांटे की टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच में होगी। हालांकि कांग्रेस हाई कमान ने सब कुछ नजर अंदाज करते हुए नीलम अभय मिश्रा को लोकसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया।