Lok Sabha candidate Neelam Abhay Mishra Rs 16 lakh is not accounted for: लोकसभा चुनाव रीवा में प्रत्याशी बने सभी प्रत्याशियों से हिसाब किताब चुनाव खर्च का चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मांगा गया था। प्रदेश की बड़ी पार्टियों भाजपा, कांग्रेस और बहुजन तीनों गिरी व लोकसभा प्रत्याशियों ने चुनाव खर्च का हिसाब दिया है उसमें गड़बड़ी मिली है। आपको बता दें कि इस संबंध में कलेक्टर रीवा द्वारा तीन ऑन बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है वह चुनाव खर्च की सही जानकारी देने के लिए आदेशित किया गया है।
हम आपको बता ही चुके हैं कि रीवा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने जो चुनाव खर्च का ब्योरा दिया है उसमें 2.23 लाख का अंतर हैं। इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने चुनाव खर्च का जो ब्योरा दिया है उसमें 16 लख रुपए के लगभग का अंतर मिल रहा है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी बसपा के प्रत्याशी अभिषेक मास्टर बुद्ध सेन पटेल के चुनाव खर्च लेखा में 17.86 लाख रूपए का अंतर है।
आपको बताने की लोकसभा चुनाव में तीनों ही दलों के बीच कांटे की टक्कर रीवा लोकसभा में है। रीवा लोक सभा सीट को हथियाने के लिए तीनों ही दलों के प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा खर्च किए गए रूपयो का हिसाब भी अच्छी तरह से वह नहीं लग पा रहे हैं, शायद यही वजह है कि दिए गए व्यय लेखा-जोखा में एक बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।