रीवा। नगर निगम के अध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न हो चुका है, व्यंकटेश पांडेय को सबसे अधिक मत निर्वाचन में मिले हैं। नगर निगम के 45 पार्षदों व एक महापौर का मिला कुल 46 लोगो के मतदान में से 26 पार्षदों ने व्यंकटेश पांडेय को वोट किया और वह अध्यक्ष का चुनाव जीत गए। इधर कांग्रेस की नजमा बेगम को कुल 19 पार्षदों ने अपने वोट दिए।
बता दें कि पूर्व से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि नगर निगम के अध्यक्ष व्यंटेश पांडेय ही होंगे क्योंकि भाजपा को पूर्व में ही 7 निर्दलीय पार्षदों ने अपना समर्थन दे दिया था बता दें कि इस प्रकार से 26 वोट के साथ एक बार फिर भाजपा ने नगर निगम अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। मतदान परिणाम के बाद से भारी उत्साह भाजपाईयों में देखा जा रहा है, महापौर की कुर्सी हार चुकी भाजपा ने एक बार फिर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाकर बड़ा झटका कांग्रेस को दिया है।
००००००००००००००००