रीवा। नगर निगम के अध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न हो चुका है, भाजपा के वार्ड 24 पार्षद व्यंकटेश पांडेय को निगम अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वहीं बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि कांग्रेस पार्षदों मेें भी पूरे वोट कांग्रेस को नहीं दिए गए, बल्कि एक वोट क्रास भाजपा को दिया गया है। जानकारी के मुताबिक महापौर व 45 पार्षदों को मिलाकर कुल 46 लोगो के बीच मतदान होना था जिसमें भाजपा के व्यंकटेश पांडेय को 26 वोट मिले हैं, व कांग्रेस की नजमा बेगम को 19 वोट मिले हैं। कांग्रेस के वोट में 18 वोट पार्षद के व एक महापौर का वोट है जबकि कांग्रेस के 3 निर्दलीय मिलाकर कुल 19 पार्षद बताए जा रहे थे, यानि की एक वोट इनके पार्षदों में से पार्टी को नहीं मिला।
वहीं एक वोट निर्दलीय पार्षद वार्ड 13 नम्रता सिंह बघेल जिसने न ही कांग्रेस और न ही भाजपा की सदस्यता ली है उनके द्वारा किसी पार्टी को वोट न देने का दावा किया जा रहा है। चर्चा है कि निगम में परिषद् अध्यक्ष बनाने का दावा कर रही कांग्रेस को अपने ही पार्षदों ने पूरा वोट नहीं दिया, अब यह कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित पार्षद थे या निर्दलीय जो कांग्रेस में शामिल हुए हैं वह थे लेकिन इस प्रकार से हुई क्रास वोटिंग ने एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाने के बाद भाजपाईयों द्वारा जश्र मनाया जा रहा है।
००००००००००