Ladali Behna Yojana: Names of these women were removed from the scheme, they will not get the 13th installment:रीवा। मध्यप्रदेश की उन लाड़ली बहनों के लिए बुरी खबर है जो लाड़ली बहना योजना के लिए अपात्र हैं, लेकिन योजना प्रारंभ होने के समय आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर लिया है। आने वाली 10 जून को लाड़ली बहनों के खाते में 13वीं किस्त की राशि भेजी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की कई अपात्र लाड़ली बहनों के नाम योजना से कट कर दिए गए हैं यानी उनको इस महत्वाकांछी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
Ladali behna yojana rejected list:गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 में सरकार बनाने के लिए मध्य प्रदेश में संचालित लाड़ली बहना योजना काफी मददगार साबित हुई है। इस योजना में कुछ अपात्र महिलाओं के नाम भी जुड़ गये हं जिन्हें चिन्हित किया जाकर उनके नाम काटेजा रहे हैं। इसके अलवा जिन महिलाओं की आयु 60 वर्ष से ज्यादा हो गई उनके नाम भी काटे जा रहे हैं। इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच की महिलाओं को दिया जा रहा है।
LADALI BEHNA YOJANA THIRD LIST:मध्य प्रदेश सरकार प्रत्येक महीने के 10 तारीख को 1250 रुपए दे रही है। मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना में आवेदन के दौरान लगभग 1 करोड़ 31 लाख महिलाएं योजना का लाभ ले रही थीं जिसमें से कुछ ऐसे भी महिलाओं ने आवेदन कर दिया था जिसे इस योजना से कोई लेना-देना नहीं है यानी इस योजना में ऐसी महिलाओं ने भी आवेदनकिया था जो इस योजना के लिए अपात्र थी।
Ladali behna yojana 13th in:रीवा जिले में भी अपात्र महिलाओं की संख्या हजारों में बताई जा रही है। रीवा जिले में लगभग चार लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना को सिर्फ और सिर्फ मध्य प्रदेश की गरीब महिलाओं के लिए ही शुरू किया गया है लिहाजा लाडली बहना योजना की लिस्ट से उन महिलाओं का नाम हटाया गया है जो महिलाएं इस योजना का लाभ गलत तरीके से प्राप्त कर रही थी।
इसके अलावा जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी थी उन्हें भी इस योजना की लिस्ट से नाम हटा दिया गया है। ऐसे में अब सभी मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर किस प्रकार से पता किया जाय कि लिस्ट से नाम कटा है अथवा नहीं। इसके लिए भी किसी को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। ऑलनाइन आसानी से पता किया जा सकता है कि किनका नाम लाड़ली बहना योजना की लिस्ट से काट दिया गया है।