Ladali Bahna Yojana Big Update: Those sisters who do not get Rs 1000, should apply immediately:रीवा। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना का लाभ प्रदान करने के लिए एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए सरकार के द्वारा पात्र हितग्राही महिलाओं के खाते में भेजी जाती है। इस योजना के अंतर्गत 21 वर्ष से 60 वर्ष की महिला हर महीने 1250 रुपए प्राप्त करती हैं। इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मई 2023 में की गई थी।
Application for Ladli Bahna Yojana started:जिन महिलाओं ने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है उनके लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित होने बाद आवेदन की तिथि घोषित की जाएगी। गौरतलब है कि महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्नति के लिए मध्य प्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना लागू की थी। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रारंभ में 1000 रुपये प्रति माह दिए गए थे।
Ladali bahna yojna application:इसके बाद रक्षाबंधन में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति माह की गई थी। इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की लाखों करोड़ों महिलाओं को मिल रहा है। सरकार ने इस योजना की राशि 1250 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह करने का ऐलान किया है। जिले में ऐसी हजारों महिलाएं हैं जिन्होंने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है।
Ladali bahna yojna form:जिले की जिन पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ लेना है वे उसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार करें। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने वाली है। लोकसभा चुनाव के बाद ही इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।