Knee replacement done for the first time in the district hospital: रीवा। जवा निवासी 65 वर्षीय रन्नू मिश्रा दोनों घुटनों में दर्द होने की वजह से चलने में पूर्णत: असमर्थ थीं। उन्हें कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय बिछिया में हड्डी रोग विभाग लाया गया। डॉ भागवत प्रसाद यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीज का परीक्षण किया गया और सर्जरी की सलाह दी गई। 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से सर्जरी प्रारंभ की गई जो दोपहर 02 बजे तक चली। डॉ भागवत प्रसाद यादव सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. पुष्पेन्द्र, निश्चेतना विषेशज्ञ , डॉक्टर प्रियंका , डॉ. निष्ठा शर्मा एवं स्टाफ नर्स रेणुका, भूरू , देवांशु व अन्य स्टाफ ने मिलकर सर्जरी सफलता पूर्वक पूर्ण की।
Knee replacement done for the first time in the district hospital:डॉ संजीव शुक्ला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे टीम को बधाई देते हुए सराहना करते हुए कहा कि जिला अस्पताल बिछिया में पहली बार इतने जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। डॉ एमएल. गुप्ता सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय की देखरेख में सर्जरी सम्पूर्ण हुई है। डॉ रविन्द्र मिश्रा अस्पताल प्रबन्धक जिला चिकित्सालय के द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं।
Knee replacement done for the first time in the district hospital:डॉ विकास सिंह आरएमओ जिला चिकित्सालय ने बताया कि यह जिला चिकित्सालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। डॉ बी.पी. यादव द्वारा बताया गया की मरीज के परिजन काफी संतुष्ट हैं। सिविल सर्जन के द्वारा अपील की गई है कि हड्डी रोग से संबधित मरीज जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन आकर अपनी समस्या का समाधान, ऑपरेशन और बेहतरीन उपचार प्राप्त कर सकते हैं।