मार्केट में रोज नई-नई गाड़ियां लॉन्च होती रहती हैं, लेकिन इनमें कुछ गाड़ियां ऐसी होती है जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है, ऐसी ही एक कार किआ की K5 है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि नई Kia K5 का लुक इतना आकर्षित है कि इसको देखते ही आप इसकी तरफ खींचे चले जाएंगे। आईए इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Kia K5 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
माना जा रहा है कि किआ K5 में ऐसे-ऐसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जो इस सेगमेंट की किसी भी सेडान कार में नहीं देखे होंगे। इसमे टाइगर-नोज ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स, बड़ी सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और 19 इंच के एलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा Kia K5 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐंड्रॉइड/एप्पल कारप्ले और ड्राइवर-असिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Kia K5 की कीमत
Kia K5 दो इंजन विकल्पों के साथ आएगी, इसमें पहला 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन होगा जो 180hp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दूसरा 2.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन होगा, जो 290hp की पावर और 311 Nm का टॉर्क देता है। जानकारी के मुताबिक Kia K5 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपए हो सकती है।