ग्वालियर। शहर के एक केबल व्यवसाई के साथ कौन बनेगा करोड़ पति KBC के नाम पर लूट का प्रयास किया। हालांकि समय रहते केबल व्यवसाई को इस बात की समझ आ गई और वह सतर्क हो गया। जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस जांच में जुटी हुई है। व्यवसायी को अनजान नंबर से कॉल आया। जिसमे कहा गया कि जब केबीसी चल रहा था तो आपने रजिस्ट्रेशन किया कराया था।
जिसके तहत अब आपके नंबर ने लकी ड्रॉ जीत लिया है और आपको 25 लाख रुपए का नकद इनाम मिला है। राशि आपके नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में स्थानांतरित कर दी गई है। बोला गया की एक टिकट आपको लॉटरी की वॉट्सऐप पर भेजी गई है। जिसपर लाटरी जो आपको लगी है उसका नंबर है। साथ ही बैंक मैनेजर का वॉट्सऐप नंबर है, उसे सेव कर कॉल करें। सामान्य कॉल नहीं लगेगा।
मैनेजर आपको बताएगा कि लॉटरी के 25 लाख रुपए आपको कैसे मिलेंगे। नंबर पर कॉल करने पर सिक्योरिटी और फाइल चार्ज के रूप में 25 हजार रुपए जमा करने के लिए कहे गए। जिस पर व्यवसाई को शक हुआ और वह सतर्क हो गया। यह घटना हजीरा रेशममील निवासी प्रदीप सिंह चौहान केबल व्यवसायी के साथ घटित हुई जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई है। शनिवार सुबह ही उनके मोबाइल नंबर पर अंजली नाम की महिला ने कॉल किया था।