Kalyugi son in Rewa! Father and mother were thrown out for fighting:रीवा. बुढ़ापे की लाठी बनने के लिए जिस बेटे को ऊंगली पकड़कर चलना सिखाया उसने ही बेघर कर दिया। वृद्ध माता-पिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। एक माह से वृद्ध दंपती शासकीय कार्यालयों की पनाह लेकर रात गुजारते हैं। उन्होंने जब अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाई तो लोग हैरान रह गए। पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए अपने वाहन से उन्हें घर भिजवा दिया।
मामला लौर थाने के रामपुर गांव का है। यहां रहने वाले अब्दुल गफार पिता कौसर बक्स 85 वर्ष व उनकी पत्नी को एक माह पूर्व पुत्र बादशाह व नाती अब्दुल कलाम ने मारपीट कर घर से निकाल दिया जिसके बाद अपना सामान लेकर वृद्ध दंपती दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। कभी शासकीय कार्यालय की पनाह लेते हैं तो कभी पेड़ के नीचे रात गुजारते हैं। शुक्रवार को वृद्ध दंपती कलेक्ट्रेट परिसर में लेटे थे और समीप ही उनका सामान रखा हुआ था। जब लोगों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने दंपती से यहां लेटने का कारण पूछा। दंपती ने अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाई तो उसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए।
वृद्ध की गिनती अपने गांव के बड़े लोगों में होती है और उनके पास काफी जमीन भी है लेकिन बेटे की करतूत की वजह से दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक माह पहले पुत्र व नाती ने उनको बंधक बनाकर मारपीट की थी। अब वे अपना सामान लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। अभी तक तहसील कार्यालय में रात गुजारते थे और आज यहां आराम करने के लिए आए थे। उनके पास सिर छिपाने के लिए भी जगह नहीं है।
काफी समय से चल रहा है विवाद