वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, आए दिन मार्केट में नई-नई इलेक्ट्रिक बाइक्स, स्कूटी और गाडियां लॉन्च हो रही है। अभी हाल ही में एक स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च हुई है जो कि इलेक्ट्रिक है और यह R15 और केटीएम ड्यूक जैसी फेमस स्पोर्ट्स बाइक की धज्जियां उड़ा रही है। दरअसल Kabira की तरफ से नई इलेक्ट्रिक बाइक Kabira Mobility KM3000 लॉन्च की गई है।
Kabira Mobility KM3000 के फीचर्स
इस बाइक में 5-inch TFT इंस्ट्रमेंट कंसोल, Eco, सिटी, स्पोर्ट, पार्किंग और रिवर्स पांच रीडिंग मोड, एलइडी हैडलाइट्स और एलईडी इंडिकेटर जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए जा रहे हैं, बाइक में 5.15 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी और 5kW की मोटर लगी हुई है जो सिंगल चार्ज पर 200 से 210 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। बता दे इसे फुल चार्ज होने में करीब 3 से 3.30 घंटे का समय लगता हैं और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Kabira Mobility KM3000 की कीमत
महज 2.9 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ने वाली Kabira Mobility KM3000 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.63 लाख रुपये है, जबकि इसका टॉप वैरियंट 1.74 लाख रुपए में आता है।