वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, हर कोई इलेक्ट्रिक वाहनों की और आकर्षित हो रहा है और इसी को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने व्हीकल्स के इलेक्ट्रिक मॉडल लेकर आ रही हैं। अभी हाल ही में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी iVOOMi ने इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटी iVOOMi JeetX ZE लॉन्च की है।
iVOOMi JeetX ZE के फीचर्स
iVOOMi JeetX ZE के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, एलइडी हेडलाइट, कॉल/एसएमएस अलर्ट, लो बैटरी अलर्ट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, IP67 की रेटिंग और ऐंटी थीफ अलर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। स्कूटी में 7kw का बैट्री पैक मिलने वाला है और इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लेती है।
iVOOMi JeetX ZE की कीमत
iVOOMi JeetX ZE की रेंज की बात करें तो जानकारी के मुताबिक यह स्कूटी एक बार चार्ज होने के बाद 170 किलोमीटर तक चल सकती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है। अब अगर कीमत की बात करें तो iVOOMi JeetX ZE X showroom price 79,999 रुपए से शुरू होती है।