रीवा। पुलिस कर्मियों पर बढ़ते काम के बोझ के चलते पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा नवाचार करते हुए उनके लिए खाने की व्यवस्था थाने में करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिए जिले के हर थाने में मेस खोले जाएंगे जहां पुलिस कर्मियों के लिए भोजन की पूरी व्यवस्था होगी। पुलिस कर्मियों की भागमभाग वाली ड्यूटी के कारण उन्हें आमतौर पर बाहर का खाना खाना पड़ता है जिस कारण उनकी बढ़ती तोंद और गिरते स्वास्थ्य के कारण इससे बचने के लिए पुलिस कर्मियों के लिए भोजन व्यवस्था अब खुद थाने के कैंपस में उपलब्ध कराई जाएगी। जिले ेके तीन थानों पनवार, रायपुर कर्चुलियान एवं बैकुण्ठपुर में मेस चालू भी हो गये हैं। इस व्यवस्था से खासकर जिले के उन देहात इलाके के थानों में पदस्थ पुलिस कर्मियों को सुविधा मिलेगी जहां पर बाहर का खाना भी उपलब्ध नहीं होता है। पुलिस की भाग दौड़ वाली जिंदगी में भोजन की उपलब्धता एक अनिवार्य व्यवस्था है। इसी समस्या को लेकर एसपी विवेक सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के सभी थानों में मेस चालू करने की पहल की है।
गौरतलब है कि जिले के कई थाने ऐसे इलाकों में स्थित हैं जहां खाने पानी के नाम में कुछ भी नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में किसी मिशन से पुलिस कर्मी जब थाने में लौटता है तो उसे भोजन की जरूरत होती है लेकिन भोजन उपलब्ध नहीं होता है। मजबूरी वह अपना पेट भरने के लिए जहां जो भी मिलता है उसे खाकर भूख मिटाता है। मिलावटी खाद्य पदार्थ खाने के कारण पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ता है। एसपी विवेक सिंह द्वारा की गई इस व्यवस्था से पुलिस कर्मियों में प्रशन्नता है। एसपी के आदेश में पनवार थाना प्रभारी महेन्द्र ङ्क्षसह, रायपुर कर्चलियान थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र पटेल एवं बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा अपने-आपने थानों में मेस चालू कर दिया गया है।
पुलिस कर्मियों को स्वस्थ रखने एवं उन्हें बाहर के मिलावटी तथा अमानक खाद्य पदार्थ खाने से बचने के लिए थानों में ही मेस खोलने के निर्देश दिये गये हैं। इससे जहां पुलिस कर्मियों को खाने की समस्या से निजात मिलेगी वहीं उनकी जीवन शैली में भी सुधार होगा। जिले दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित थानों में जब बाहर से पुलिस कर्मी आते हैं तो उन्हें खाने के विशेष परेशानी होती है। इस समस्या के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि उनके लिए थाने में ही खाने की व्यवस्था की जाय।
विवेक सिंह, एसपी रीवा