वीरेंद्र सिंह सेंगर (बबली)रीवा/मऊगंज। पुलिस विवेचना की कार्रवाही कहें या फिर रसूखदारों का दबाव, पुलिस भले ही करोड़ो रूपये के आईपीएल सट्टा का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपाती हो परंतु इस खुलासे के पीछे कई ऐसे राज भी हैं जो रीवा के नामी गिरामी लोगों की गिरेबां तक पहुंच रहे है। गुरूवार के दिन रीवा पुलिस ने 1 करोड़ 29 लाख रूपये एंव आईपीएल सट्टा से जुड़ेसारे सिस्टम को बरामद कर सट्टा किंग अमित आहूजा उर्फ छम्मन को गिरफ्तार किया और उससे पूछतांछ भी की। लेकिन पुलिस सट्टा किंग से यह नहीं उगलवा पाई कि उसके गिरोह=में कौन-कौन शामिल है।
बता दें कि इस संबंध प्रदेश के बड़े दैनिक अखबार ने अपने शनिवार के अंक में दावा किया कि मध्यप्रदेश जनसंदेश समाचार पत्र के पास रीवा शहर के उन तमाम लोगों की नाम जुबां पर है जो इस गोरखधंधे में लिप्त हैं और शहर में एक बड़े शो रूम का मुखौटा डाल रखे हैं। इस बात का खुलासा समाचार पत्र कभी भी कर उन चेहरों को बेनकाब कर सकता है जो समाज के ठेकेदार बनकर समाज की पीठ पर छूरा घोंप रहे हैं।
बताते चले कि शुक्रवार को एसपी विवेक सिंह ने आईपीएल सट्टे के कारोबार का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गये आरोपी की निशानदेही में चार खातों में जमा 35 लाख रूपये सीज कर दिये गये है। साथ ही बताया कि आरोपी छम्मन आहूजा के घर से 1 करोड़ 29 लाख रूपये जब्त किये है। आरोपी के तार जिले के बाहर के लोगों से जुड़े हुए है, जिनका खाता वह कमीशन पर लेकर अपना कारोबार चलाता रहा है। आरोपी के विरुद्ध गैबलिंग एंव आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
साथ ही बताया कि आरोपी के विरूद्ध पूर्व से ही कोतवाली एंव समान थाना में सट्टा एक्ट एंव गैबलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध है। बताते चले कि बुधवार के दिन समान थाना में एक jलूट की शिकायत दर्ज करवाने आया हुआ था। जिससे पूछतांछ पर शहर में चल रहे आईपीएल सट्टा कारोबार का खुलासा हुआ। सीएसपी नवीन तिवारी के नेतृत्व में समान एंव सिविल लाइन पुलिस के साथ ही सायबर टीम ने अमित आहूजा उर्फ दम्मन के घर में दबिस दी। दबिस के दौरान आरोपी के घर से 1 करोड़ 29 लाख रूपये नगद, 25 नग कीपेड मोबाइल, 3 नग एन्ड्रायड मोबाइल, 2 नग लैपटाप, 2 कालिंग पेटी, 2 डायरी, 21 नग एटीएम कार्ड, 14 नग चेकबुक, 4 पासबुक एंव 9 लीटर विदेशी शराब जब्त की थी।