वीरेंद्र सिंह सेंगर(बबली)रीवा। पुलिस के भी चेहरे अनेक है। कोई अपराधियों पर शिकंजा कसता है तो कोई अपराधियों को संरक्षण देता है। हाल ही में सीएसपी नवीन तिवारी, टीआई समान हितेंद्रनाथ शर्मा ने सिविल लाइन थाना की पुलिस के साथ अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल सट्टे को बेनाक कर सरगना अमित आहूजा उर्फ छम्मन को उसके घर पद्मधर कालोनी से पकड़ कर लगभग डेढ़ करोड़ रूपये बरामद किये, जो रीवा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस कार्रवाही के दौरान शहर के वे चेहरे बेनकाब हुए जो बड़े-बड़े शो रूम के पीछे आईपीएल सट्टे में लोगों की जिंदगी तबाह करते रहे।
जैसे-जैसे नाम के खुलासे होते रहे पुलिस उनको दबोचने के लिए उनके घरों के दरवाजे खटखटाते रहे और सटोरिये सिर पर पांव रख कर भागते रहे। इसी बीच एक ऐसा वीडियो मीडिया के हाथ लगा कि खाकी की पोल ही खुल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो रीवा शहर के हाइवे स्थित एक प्रतिष्ठित बियर बार का है, जहां आईपीएल सट्टे में नाम आये सुरेश बाधवानी सहित दो अन्य लोगो के साथ खाकी कैद हो गई। नजर पड़ते ही सुरेश वाधवानी तो मयखाने से बाहर निकल आया लेकिन खाकी सहित दो अन्य मयखाने को लुफ्त उठाते रहे।
बताते चले कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाही में आईपीएल सट्टा से जुड़े छम्मन के साथ ही के के वर्मा, चीकू, सुनील रजानी, समीर आहूजा, प्रदीप फुशलानी उर्फ कल्लू, अमित थारवानी, अमित कोटवानी, अमन वाधवानी सहित सुरेश वाधवानी का नाम उछल कर सामने आया है। इनके साथ ही इनके समाज के ठेकेदार का भी नाम काफी उछाल मारा। बताया जाता है कि सभी लोग अपना-अपना गिरेबां बचाने के लिए उछलकूद कर रहे है जिसकी जहां तक पहुंच है वहां तक दौड़ लगाने में लगे हुए है। इसी बीच जो वीडियो आया वो एक स्टारधारी के माध्यम से अपने गिरेबां को बचाने बियरबार में कॉकटेल पार्टी दे डाली जो कैमरे में कैद हो गई।