रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पद्मधार कॉलोनी में पुलिस द्वारा आज रेड की कार्रवाई की गई है जहां से आईपीएल ऑनलाइन सट्टा कारोबारी छम्मन सिंधी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से तकरीबन एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया गया है साथ ही लगभग इतने की लिखा पड़ी भी बरामद की गई है.
इस पूरी कार्रवाई को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि एक युवक ने सिविल लाइन थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ बड़ी लूट की वारदात हुई है इसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर सीएसपी नवीन तिवारी ने पीडि़त युवक से पूछताछ की तो पता चला कि वह रुपए आईपीएल ऑनलाइन सट्टे में हार गया है और यह रुपए छमन सिंधी द्वारा लगवाए गए थे.
आईपीएल सट्टा का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सीएसपी नवीन तिवारी के नेतृत्व में सिविल लाइनए सामान थाना और विशेष उदंस्था टीम के सदस्यों की अलग.अलग टीम बनाकर आज दोपहर छापामार कार्रवाई की गई जहां से छमन सिंधी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से तकरीबन एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया गया है साथ ही कई डिवाइस लैपटॉप कंप्यूटर भी जप्त किए गए हैं पुलिस फिलहाल आरोपी को पड़कर थाने लाई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है और अन्य सटोरियों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
०००००००००००