In Rewa, sons made 74 year old father and mother yearn for a piece of bread, the old man reached the police station:रीवा।74 साल के शिवबहोर द्विवेदी और उनकी पत्नी शिववती ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसे भी दिन देखने पड़ेंगे। दो जवान बेटों के होते हुए उन्हें बुढ़ापे में भोजन के लिए तरसना होगा। बीमार मॉ इलाज को भी मोहताज है। सगरा थाना क्षेत्र के ग्राम दुबगबां में रहने वाले वृद्ध शिवबहोर ने तंग आकर अपने ही बेटों के खिलाफ थाना में जाकर शिकायत कर दी। सगरा पुलिस ने वृद्ध पिता की शिकायत पर बेटों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 34 के साथ ही मप्र मेंटेनेंस एंड वेलफेयर ऑफ पेरेंट्स सीनियर सिटीजन रूल्स 2009 की धारा 4/24 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
ऐसी है शिकायत
सगरा थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने बताया कि 74 साल के शिवबहोर द्विवेदी ने थाना आकर शिकायत की है कि वे और उनकी पत्नी शिवकली काफी वृद्ध और असहाय है। पत्नी वात रोग से पीड़ित होने की वजह से चलने-फिरने में असमर्थ हैं। शिकायत में अपने दोनों पुत्र संतोष द्विवेदी और अशोक द्विवेदी पर आरोप लगाया है कि वे न तो खाना देते हैं औ न ही कपड़े। इलाज भी नहीं कराते हैं। गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हैं। यह मामला सामने आते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सगरा थाना में वृद्ध पिता द्वारा अपने बेटों के खिलाफ शिकायत की गई है। माता-पिता को भरण पोषण न देने के आरोप में बेटों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
विवेक लाल, एएसपी (ग्रामीण)