सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा से खाद लोडकर हनुमना जा रहे ट्रक चालक के साथ हाथापाई करते हुए बदमाशों ने15 बोरी खाद लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और भाग रहे बदमादो का पीछा करते हुऐ 6 बोरी खाद बरामद कर लिया है।और आरोपियों की तलाश शुरु कर दिया है।
खाद लूट की यह पूरी घटना मऊगंज जिला मुख्यालय से जुड़े घुरेहटा गाव स्थित बहुती ओभर ब्रिज के समीप घटी है. जहा रीवा से हनुमना जा रहे ट्रक चालक अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र राम भुवन विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी कैछुआ थाना नईगढी ने बताया की रीवा से ट्रक में खाद लोडकर हनुमना जा रहा था.जैसे ही मऊगंज थाना क्षेत्र के बहुती ओवर ब्रिज के समीप पहुंचा तो बाइक सबार बदमाशों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया जब ट्रक चालक ने ट्रक को रोका तो बदमाशों ने चालक के साथ हाथापाई कि और पीछे से कुछ बदमाश ट्रक के अंदर चढ़ गए .
जब ट्रक चालक हनुमना जाने लगा तो ट्रक में चढ़े बदमाशों ने 15 बोरी खाद रस्सा और त्रिपाल काटकर नीचे गिरा दिये। ट्रक चालक को खाद लूटने की भनक लग गई थी। ट्रक चालक ने पुलिस की 100 डायल को फोन कर सूचना दिया. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने भाग रहे बदमाशों को पीछा करके 6 बोरी खाद बरामद कर लिया है. और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मऊगंज जिला में रशा कटिंग गिरोह बिगत 15 वर्षों से सक्रिय है। यहां बदमाश मऊगंज थाना क्षेत्र सहित जिले के कई अन्य पुलिस थानो में घटना को अंजाम दे रहे है।आरोपी इतने सातिर है कि चलते ट्रक मे फिल्मी स्टाइल से चढ़कर रस्सा और त्रिपाल काटकर ट्रक में लोड महगे समान सड़क मे गिराते है.और फिर सड़क मे गिरा सामान समेटकर रफू चक्कर हो जाते हैं। जब तक ट्रक चालक को घटना की जानकारी लगती है तब तक ट्रक से नीचे गिरा पूरा माल ठिकाने लगा दिया जाता है।