If you want a free Rs. 2.5 lakh or a permanent flat at a lower price then apply immediately, the government has started this scheme
विंध्य वाणी रीवा। नगर निगम में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरा चरण पीएम आवास 2.0 शहरी की शुरुआत हो चुकी है। आवास 2.0 के पहले चरण में फिलहाल बीएलसी घटक के तहत आवेदन किए जा सकेंगे। खास बात यह है कि इन आवेदनों के लिए अब नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। किसी भी ऑनलाइन की दुकान या फिर अपने मोबाईल से पीएम आवास की बेवसाइट पर जाकर हितग्राही आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि यह आवेदन फिलहाल मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 11 दिसंबर से आगामी 26 जनवरी 2025 तक ही लिए जाएंगे। इस वर्ष आवेदनों में कुछ दस्तावेजों में भी बदलाव हुए हैं। अच्छी बात यह है कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद हितग्राही नगर निगम में जाकर केवल ओटीपी प्रदान करेगा और जब तक जरूरी दस्तावेज नहीं लग जाते हैं, आवेदन सबमिट ही नहीं होगा। इससे हितग्राही को बार-बार दस्तावेजों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। लंबे समय से आवास योजना के लिए निगम कार्यालय में अधिकारी जानकारी लेने पहुंच रहे थे, अब ऐसे हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
क्या है बीएलसी घटक
नगर निगम की पीएम आवास योजना में बीएलसी और एएचपी घटक के तहत आवास दिए जा रहे थे। जिसमें बीएलसी घटक के तहत वह व्यक्ति पात्र होते थे, जिनके पास शहर में भूमि व 1000 वर्गफिट से कम प्लॉट हो और भारत वर्ष में उनके और उनके परिवार के नाम से कोई पक्का मकान न हो। उन्हें बीएलसी घटक के तहत ढ़ाई लाख रुपए सरकार द्वारा पक्का निर्माण के लिए दिया जाता है। आवास 2.0 में ढाई लाख ही मिलेंगे या इससे अधिक राशि मिलेगी अभी यह निर्धारित नहीं हुआ है। राशि बढ़ाई भी जा सकती है। इसके अलावा एएचपी घटक के तहत निगम द्वारा स्वयं ईडब्ल्यूएस मकान का निर्माण कराकर हितग्राही को निर्धारित राशि में दिया जाता है। फिलहाल इस घटक के लिए आवेदन नहीं शुरू हुआ है।
योजना में निगम रहा टॉप पर
बता दें कि नगर निगम रीवा पीए आवास योजना में टॉप पर रहा। योजना के शुरुआत से ही तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला व एसएल दहायत ने अपनी टीम के साथ शासन के मंशानुसार काम किया और मप्र में पीएम आवास योजना में टॉप पर रहा। बता दें कि अभी तक नगर निगम द्वारा बीएलसी घटक के तहत 8 डीपीआर में 4231 हितग्राहियों को लाभ दिया गया है वहीं एएचपी घटक के तहत 1596 हितग्राहियों को पके मकान का निर्माण कराकर दिया जा चुका है। अन्य प्रक्रिया में है।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आवास 2.0 में हो रहे ऑललाइन आवेदन में आधार से लिंक मोबाइल नंबर, माता-पिता का आधार, मोबाइल नंबर व आधार कार्ड के साथ लिंक बैंक खाता, समग्र आईडी, आय प्रमाण पत्र, भूमि दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र, कच्चे मकान व आवेदक व भूमि की फोटो हितग्राही के साथ, परिवार का आधार कार्ड, स्वतरा, रोजगार की स्थिति, पैन कार्ड आधार व मोबाईल से लिंक, जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा। एक भी दस्तावेज न होने पर आवेदन रिजेक्ट माना जाएगा। आवेदन के बाद हितग्राही के ओटीपी देने पर उसके आवेदन की स्थिति नगर निगम अधिकारी देख सकेंगे।
6 मुख्यमंत्री जनकल्याण कार्यक्रम के तहत पीएम आवास योजना 2.0 में आवेदन शुरु हो गए हैं। हितग्राही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आगे की प्रक्रिया नगर निगम द्वारा की जाएगी।
एचके त्रिपाठी
नोडल अधिकारी पीएम आवास योजना
पीएम आवास 2.0 के तहत बीएलसी घटक के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। पहले बीएलसी घटक के तहत 4231 हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। एएचपी घटक में 1596 लोगों को आवास का आवंटन किया गया है।
संतोष पांडेय 9 सहायक यंत्री पीएम आवास