मैहर। आगामी 9 अप्रेैल से चैत्र नवरात्रि शुरु होने जा रहे हैं। नवरात्रि में हर वर्ष ही मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराजी माता शारदा के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। जिसको देखते हुए तैयारियां शुरु कर दी गई है। बता दें कि इसी क्रम में माता के दर्शन करने के लिए सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला रोपवे का मेंटीनेंस किया जा रहा है। जिसे बीते 26 मार्च से बंद कर दिया गया है और यह आगामी 3 अप्रैल तक बंद रहेगा। यदि आप इस बीच मैहर माता के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो यह बात आपको जानना बहुत ही जरूरी है।
यह है विकल्प
बता दें कि रोप वे बंद हो जाने के बाद आपको कुछ दूर तक के लिए वैन मिल सकती है, इसके बाद आपको सीढिय़ो से माता के दर्शन के लिए जाना होगा। वैन न मिलने की समस्या पर आप को पूरी सीढिय़ा खु़द तय करनी होगी।
दामोदर रोपवे के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक चमडिय़ा से मिली जानकारी के मेले के पहले रोप वे का मेंटेनेंस किया जाना है ताकि मेले के दौरान किसी तरह की तकनीकी खामी न आए और श्रद्धालुओं को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसलिए 26 मार्च से 3 अप्रैल तक रोप वे सेवा बंद रहेगी। इस दौरान मशीनरी का मेंटेनेंस करने के साथ ही सिक्योरिटी चेक भी होगा। रोप वे ऑपरेट करने वाली दामोदर रोप वे कंपनी के प्रबंधन ने इसकी जानकारी मंदिर प्रबन्ध समिति और मैहर तथा सतना जिला प्रशासन को भी दे दी है।
०००००००००