If you are a good animal husbandry then get these three important vaccines done, life will be safe। मानसून में बदलाव हो रहा है, बरसात के दिन शुरू होने जा रहे हैं। जिसको लेकर अब पशुओं में होने वाली गंभीर बीमारियों को लेकर वेटरनरी चिकित्सक पशुपालकों को सलाह दे रहे हैं। बरसात के मौसम में होने वाली गंभीर बीमारियों से छुटकारा कुछ टीकों से पशुपालकों को मिल सकता है। वेटरनरी कॉलेज रीवा के सहायक प्राध्यापक डॉ. जीतेन्द्र सिंह राजौरिया ने बताया कि मानसून आने वाला है, उसके पहले पशु पालक को कुछ विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि बरसात के समय मुख्यतः खुरपका, मुंहपका, गलघोंटू व लंगड़ा बुखार जैसी गंभीर बीमारियां ज्यादा फैलती हैं और समय पर इलाज नहीं मिलने से पशुओं की मौत हो जाती है। इन तीनों बीमारियों को टीकाकरण कराकर मात दी जा सकती है। पशुओं को स्वच्छ व हवादार जगह पर रखना चाहिए, जहां रख रहे हैं वहां साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
पशुओं को मौसम के अनुसार संतुलित आहार देना चाहिए। चिकित्सक ने कहा कि इन सभी बातों का ध्यान रखकर पशु पालक अपने पशुओं को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रख सकते हैं। वेटरनरी कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों को उक्त आशय की जानकारी अभियान चलाकर दी जा रही है। इस तरह की समस्या होने पर तत्काल डॉक्टरों से संपर्क करें।