IAS Karmaveer Sharma, former Municipal Corporation Commissioner of Rewa and Collector of Jabalpur, is in the news for this fraud attempt:रीवा। पूर्व नगर निगम आयुक्त व कई जिलो में कलेक्टर पद की जिम्मेदारी संभाल चुके आईएएस कर्मवीर शर्मा के नाम से रीवा में धोखाधड़ी का प्रयास किया गया है। यह प्रयास सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया। हालांकि इस मामले में फ्रॉड कामयाब नहीं हो सके लेकिन इस प्रकार से कई लोगो से फ्रॉड कर लूट का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि आईएएस कर्मवीर शर्मा के नाम से बनी फेसबुक आईडी से रीवा के युवक को मैसेज आया कि उनके मित्र जो कि सीआरपीएफ ऑफिसर हैं, जिनका नाम संतोष कुमार है उनका तबादला हो गया है और वह अपने घर का दैनिक उपयोग के सभी समान को कम दाम में बेचना चाहते हैं। आईएएस कर्मवीर शर्मा की फेसबुक आईडी से पहले तो हैकर्स ने युवक का नंबर मांगा। जिसके कुछ देर बाद ही युवक को मोबाइल नंबर 9078399092 से फोन आया और उसने खुद को संतोष कुमार असिस्टेंट कमांडो बताया और खुद को सीआरपीएफ कैंप रीवा में पोस्टेड बताया। जिसके बाद उसके द्वारा युवक को अपने घर के समान की फोटो भेजी गई और सभी समान जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए होगी, मात्र 95 हजार रुपए में बेचने की बात कही।
ठीक कुछ देर बाद युवक के पास दोबारा कॉल आया और कहा कि वह चाहता है कि युवक ही समान ले इसलिए वह और डिस्काउंट कर रहा है, पूरा समान 70 हजार रुपए में देने की बात कही। युवक ने लेने के लिए हां कहा तो उसने युवक का पता मांगा और कहा कि वह कैंप की गाड़ी से ही समान लोड कराकर इसी पते पर भिजवा देगा। पेमेंट के लिए भी कोई दिक्कत नहीं है, जितना अभी हो भुगतान कर दिया जाए बकाया पेमेंट पांच माह में देने के लिए कहा गया। फिर कुछ देर बात कॉल आने पर युवक को कुछ भुगतान ऑनलाइन करने के लिए कहा गया और कहा कि यहां से जो गाड़ी समान लेकर आएगी उसकी बिलिंग करानी होगी। युवक को ऑनलाइन पेमेंट की बात पर शक हुआ और उसने भुगतान से इंकार करते हुए कैश देने की बात कही। बाद में जानकारी हुई कि वह हैकर्स द्वारा मैसेज किए गए थे।
समझदारी के चलते पकड़ा गया फर्जीवाड़ा
जब युवक को फोन करने वाला बताया कि वह सीआरपीएफ कैंप रीवा में असिस्टेंट कमांडो के पद पदस्थ है, इस बात से युवक को फोन करने वाले पर शक हुआ क्योंकि रीवा में सीआरपीएफ कैंप है ही नहीं और असिस्टेंट कमांडो की पदस्थापना जैसी कोई बात हो ही नकीं सकती। युवक ने जब इससे संबंधित सवाल हैकर्स से किए तो बाद में वह समझ गए कि युवक को उनके फ्रॉड की जानकारी हो चुकी है।
पेमेंट के लिए दिए कई नंबर व बार कोड
युवक ने फ्राड का अंदेशा होने पर पेमेंट ऑनलाइन न सेंड होने की बात कही जिसके बाद हैकर्स ने अन्य नंबर 9216714786 नंबर से कॉल किया जिसके टू्र कॉलर में कर्मवीर शर्मा लिखा हुआ था और उसने कहा कि कर्मवीर शर्मा नाराज हो रहे हैं युवक के कारण उनकी बेज्जती हो रही है। इसके बाद युवक को कई नंबर जिसमें 7326802713, 7699297911, 8995679840, सहित एकाउंट नंबर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का 055910319043 आईएफएससी कोड आईपीओएस0000001 पेमेंट के लिए दिया। जब युवक के भुगतान न करने की जानकारी उसे हुई तो उसके द्वारा सब डिलीट कर दिया गया।
आईएएस ने बताया फ्रॉड
इस मामले के आने के बाद आईएएस कर्मवीर शर्मा से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह फ्रॉड है। उनकी फेसबुक आईडी से मैसेज आने की बात पर उन्होंने कहा कि उसे तत्काल ब्लॉक करें। आगे भी लोग इस प्रकार के मैसेज व कॉल से सतर्क रहें। बता दें कि साइबर फ्रॉडों ने नया तरीका फ्रॉड का निकाला है।
००००००००००००