रीवा। शासकीय उद्यान पलियादुवान में आम फलबहार की नीलामी 12 अप्रैल को होगी। उपरोक्त नीलामी को संपन्न कराने के लिए सहायक संचालक उद्यान योगेश पाठक ने 4 सदस्यों की समिति का गठन किया है। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि उपरोक्त समिति में उद्यान अधीक्षक बलिराज सिंह, उद्यान विकास अधिकारी केएस चंदेल, ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी रोहित चौहान तथा सतेन्द्र गौतम को शामिल किया गया है। समिति के सदस्य निर्धारित तिथि को उपस्थित रहकर आम फलबहार की नीलामी संपन्न करायेंगे।
n—————————
nसेहुड़ा उद्यान के आम फलबहार की नीलामी 13 अप्रैल को
n रीवा। शासकीय उद्यान सेहुड़ा में आम फलबहार की नीलामी 13 अप्रैल को अपरान्ह 12 बजे से शासकीय उद्यान सेहुड़ा में की जायेगी। सहायक संचालक उद्यान योगेश पाठक ने कहा है कि नीलामी के पूर्व इच्छुक व्यक्ति उद्यान में फलबहार का अवलोकन कर सकते हैं। क्रेता को नीलामी प्रक्रिया की शर्तों का पालन करना होगा। नीलामी शर्तें एवं नियमावली सेहुड़ा उद्यान में कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है।
n—————
nपरीक्षा पूर्व प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 अप्रैल तक
n रीवा। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है। छात्रों को राज्य सिविल सेवा परीक्षा, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, बीमा एवं पीईबी और नर्सिंग की परीक्षा के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। उपरोक्त प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी गयी है। पूर्व में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गयी थी। किंतु अतिथि व्याख्यताओं के आवेदन पत्र प्राप्त न होने के कारण आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गयी है।
nपरीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा के लिये नि:शुल्क प्रशिक्षण की जानकारी प्राचार्य प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन केन्द्र के ईमेल पीईटीसीरीवा एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर अथवा डाक से जमा किये जा सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत विवरण कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। प्राचार्य ने बताया कि आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो तथा वह अनुसूचित जाति या जनजाति का सदस्य हो उसकी उम्र 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। उसके परिवार की कुल वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक न हो। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को काशन मनी के रूप में 500 रूपये जमा करना होगा। उपरोक्त राशि प्रशिक्षण के उपरांत वापस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बैंकिंग, रेलवे, बीमा, एमएससी एवं पीईबी के लिए 6 माह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। बैंकिंग, रेलवे, बीमा, एसएसएसी एवं पीईबी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरना तथा परीक्षा में बैठना अनिवार्य होगा। आवेदन के साथ परीक्षा का ऑनलाइन पंजीयन संलग्न करना अनिवार्य होगा।
n——————
n30 अप्रैल तक फसल ऋण जमा करने पर नही लगेगा ब्याज
nn
रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों द्वारा खरीफ फसल का ऋण चुकाने की समय-सीमा 30 अप्रैल की जा रही है। यह निर्णय किसानों के आग्रह पर लिया गया है। समय-सीमा में वृद्धि से 60 करोड़ रूपये का अतिरिक्त ब्याज भार आएगा, जिसका भुगतान राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रीगण को अपने-अपने प्रभार के जिलों में गेहूँ खरीदी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ओला-वृष्टि से उपजी आपदा में राज्य सरकार किसान भाइयों के साथ है। किसानों को 32 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि प्रदान की जाएगी। किसानों को 25 से 35 प्रतिशत की स्थिति में भी राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी और 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान को 100 प्रतिशत मानते हुए राहत दी जाएगी। मंत्रीगण अपने-अपने क्षेत्रों में ओला प्रभावित खेतों के सर्वे कार्य में आवश्यक समन्वय और निगरानी करें। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि प्रभावित किसानों के फसल बीमा योजना के प्रकरण बन जाएँ और किसानों को योजना का लाभ समय रहते मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओला प्रभावित किसानों से वसूली स्थगित करने का फैसला भी लिया गया है, उसका ब्याज भी राज्य शासन द्वारा भरा जाएगा। इससे किसानों को अगली फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल सकेगा।
n—————–
nविभागीय गतिविधियों एवं राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा बैठक आज
n
n रीवा। कमिश्नर अनिल सुचारी की अध्यक्षता में आज 11 अप्रैल को विभागीय गतिविधियों एवं राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा बैठक कमिश्नर कार्यालय में की जायेगी। कमिश्नर ने बताया कि 11 अप्रैल को अपरान्ह 12 बजे से 12.30 बजे तक आबकारी विभाग की तथा 12.30 बजे से अपरान्ह एक बजे तक परिवहन विभाग की समीक्षा की जायेगी। डिप्टी कमिश्नर राजस्व अशोक कुमार ओहरी ने निर्देश दिये हैं कि संबंधित विभाग संभागीय जानकारी वार्षिक लक्ष्य एवं उपलब्धि 10 अप्रैल को अनिवार्य रूप से ई-मेल पर एवं विशेष वाहक से दो प्रतियों में प्रेषित करें।
n——————–
nअप्रेंटिसशिप ड्राइव 13 अप्रैल को होगी आयोजित
nn
रीवा। शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन 13 अप्रैल को किया जा रहा है। उपरोक्त ड्राइव में आइचर वोलवो देवास की कंपनी द्वारा युवकों का चयन किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप ड्राइव प्रात: 10 बजे से आयोजित की जाएगी। शासकीय संभागीय आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि अप्रेंटिसशिप ड्राइव में शामिल होने के लिए आईटीआई उत्तीर्ण युवक एवं युवतियाँ (टर्नर, ग्राइण्डर, फिटर, मशीनिस्ट, डीजल मकैनिक, ट्रैक्टर मकैनिक तथा सभी मकैनिक ट्रेड में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में उत्तीर्ण किए हो) प्रतिभागियों की आयु 18 से 34 वर्ष के बीच हो। प्राचार्य ने बताया कि अप्रेंटिसशिप ड्राइव में चयन होने के उपरांत प्रतिभागियों को 11 हजार रुपए प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जाएगा। उन्हें तीन वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें प्रथम वर्ष में एनएपीएस अन्तर्गत तथा दो वर्ष ट्रेनिंग स्कीम अन्तर्गत प्रशिक्षण होगा। प्राचार्य ने कहा है कि जो प्रतिभागी अप्रेंटिसशिप ड्राइव में भाग लेना चाहते हैं वे 13 अप्रैल को प्रात: 10 बजे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित उपस्थित हों।
n——————
nn
पेंशनर्स एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये वीरेन्द्र
nn
रीवा। म.प्र. पेंशनर्स एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए वीरेन्द्र तिवारी। पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक कोठी कम्पाउण्ड स्थित संघ कार्यालय में सेवानिवृत्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी रंगनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वीरेन्द्र तिवारी ने 25 अप्रैल को रीवा जिले में होने वाले प्रान्तीय महासम्मेलन की जानकारी दी। वर्तमान जिलाध्यक्ष का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नए अध्यक्ष का निर्वाचन कराने का एजेण्डा रखा गया। बैठक में विगत वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये। अध्यक्ष द्वारा नये अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू करते हुए उम्मीदवारों का नाम आमंत्रित किया गया। निर्वतमान अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी के अलावा किसी सदस्य द्वारा उम्मीदवारी प्रस्तुत नहीं की गई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से हाथ उठाकर वीरेन्द्र तिवारी को जिला शाखा रीवा का पुन: अध्यक्ष निर्वाचित करने में अपनी सहमति व्यक्त कर अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
nबैठक में संघ द्वारा प्रस्तुत आय-व्यय पत्रक अनुमोदित किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न तहसील एवं विकासखण्ड के पेंशनर एवं पदाधिकाकारी उपस्थित रहे। बैठक में यदुवीर द्विवेदी, उमा पाण्डेय, सीतला प्रसाद शर्मा, दिनेश द्विवेदी, राजर्सदेव पाण्डेय, कालिका प्रसाद मिश्रा, वंश गोपाल त्रिपाठी, नरेश द्विवेदी, सत्यनारायण तिवारी, रामपाल शुक्ला, एस. के. सिंह, हरिहर प्रसाद सोनी, रामनिरंजन नामदेव, रामकृपाल मिश्रा, मोतीलाल शर्मा, रामनरेश द्विवेदी, एस.बी. द्विवेदी, उमेश पाण्डेय, रामयश मिश्रा, दामोदर पयासी, रमाशंकर पाण्डेय, सिद्धमुनि पाण्डेय, चिन्तामणि मिश्रा, यू.के. तिवारी, विनोद तिवारी आदि पदाधिकारियों द्वारा सम्बोधित किया गया।