n
nबैढऩ. रंग पंचमी एवं होली के पावन पर्व पर केसरवानी वैश्य समाज का होली मिलन समारोह कार्यक्रम नवनिर्मित केसरवानी वाटिका केसरवानी धर्मशाला में बड़े धूमधाम के साथ संपन्न किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों को मंचासीन कराया गया जिसमें प्रमुख रुप से केशरवानी समाज के प्रदेश के राजनीतिक सलाहकार सिंगरौली भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता केसरवानी समाज ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष समाजसेवी राजाराम केसरीके द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में केसरवानी समाज ट्रस्ट के संरक्षक केदारनाथ केसरवानी राम शिरोमण गुप्ता वरिष्ठ जनों में सूरज दीन केसरवानी देवी प्रसाद केसरवानी तथा वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता केसवानी समाज की महिला जिलाध्यक्ष चंद्रकली गुप्ता सभी अतिथियों को मंचासीन कराया गया तत्पश्चात केसरवानी वैश्य समाज के गोत्रचार्य महर्षि कश्यप ऋषि मुनि महाराज के चित्रण पर माल्यार्पण कर धूप दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण से एवं गुलाल लगाकर के स्वागत किया गया । केशरवानी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को एवं समस्त केसरवानी वैश्य बंधुओं को होली मिलन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो यह केसरवानी समाज का धर्मशाला आपके सभी के सहयोग से बनाए जा रहा है वह बहुत ही काबिले तारीफ है अभी बहुत से काम होना बाकी है समाज के सभी प्रबुद्ध जनों से आग्रह है कि इस केसरवानी धर्मशाला के सहयोग के लिए आप सभी लोग दिल खोल कर के आगे आए ताकि जल्द से जल्द धर्मशाला का कार्य प्रथम तल कंप्लीट कर विधिवत उद्घाटन किया जा सके पूर्व में जिन्होंने भी धर्मशाला के लिए जिले से एवं जिले के अन्य कस्बों से सहयोग मिला है और जो लोग आज भी सहयोग कर रहे हैं उन सभी को केसरवानी समाज ट्रस्ट की ओर से एवं अपनी तरफ से बहुत.बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा इस होली मिलन कार्यक्रम में जिन्होंने आर्थिक सहयोग किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया है उन सभी को भी हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए जिसमें बहुत से बच्चों ने पार्टिसिपेट किए तथा बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए । एक छोटी सी बच्ची जो 4 वर्ष की है उस बच्ची का नाम आंसी केसरी है जिनके द्वारा देश भक्ति गीत सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसिता हमारा इस भक्ति गीत के बोल एवं बच्ची के द्वारा थिरक थिरक कर इस तरह का कला के माध्यम से भक्ति गीत गाया गया की उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से बच्ची की हौसला बुलंद किया गया वास्तव में सारे लोग नाश्ते झूमते भक्ति गीत गाने लगे नन्हे.मुन्ने छोटे.छोटे बच्चों एवं बच्चों के द्वारा कैसेट के माध्यम से कई तरह के गाने भजन एवं होली के धुन के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया गया। अंत में महिलाओं के द्वारा भी होली के धुन रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे के धुन में नाचते थिरकते रहे तथा एक दूसरे को गुलाल लगाते रहे तथा एक दूसरे के ऊपर फूलों बौछार होती रही और होली खेलते रहे फिर भला नौजवान कहां खाली रहते उन्होंने भी नाचते गाते एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं फूल बरसा कर होली खेली तथा एक दूसरे को होली एवं रंग पंचमी की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसरवानी समाज प्रदेश के राजनीतिक सलाहकार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के द्वारा उद्बोधन के दौरान रंग पंचमी एवं होली मिलन की समस्त केसरवानी वैश्य बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह धर्मशाला एक मंदिर है जोकि 2 वर्ष पूर्व कोरोना काल के दौरान सिर्फ 8 महीने के अंदर 3500 स्क्वायर फुट का कार्य कंप्लीट कर दिया गया था उस समय हमारे केशरवानी समाज के अध्यक्ष और न जाने कितनी संस्थाओं के अध्यक्ष राजाराम केसरी के द्वारा अथक परिश्रम एवं ज्ञंकप मेहनत करके कहां.कहां से लोगों से सहयोग लेकर के इस कार्य को काफी हद तक पूरा किया है तथा पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ इस कार्य को किया है मैं उन्हें हृदय से बधाई और धन्यवाद देता हूं जिनके कड़ी मेहनत एवं लगन से यह कार्य कम समय में इतना बड़ा बिल्डिंग खड़ा हो पाया है। अभी बहुत से कार्य अधूरे पड़े हैं यहां पर उपस्थित सभी केसरवानी वैश्य बंधुओं से मेरा विशेष आग्रह है कि यह धर्म का साला है यानी यह एक मंदिर है जिस पर आप सभी लोग इस मंदिर के लिए तन मन से बढ़कर सहयोग करें ताकि अधूरे कार्य को हमारे अध्यक्ष के द्वारा जल्द से जल्द पूरा कर सकें। कार्यक्रम का सफल संचालन कामतानाथ केसरवानी के द्वारा किया गया तथा तथा होली मिलन व्यवस्था में लगे त्रिपुरारी नाथ केसरवानी वीरेंद्र केसरवानी जगदीश प्रसाद केसरवानी अशोक केसरवानी अखिलेश केसरवानी संतोष केसरवानी अजय केसरवानी दिनेश केसरवानी रामसिया केसरवानी ओमप्रकाश केसरवानी सभी का सराहनीय सहयोग रहा है जिसके बदौलत होली मिलन समारोह कार्यक्रम बड़े अच्छे ढंग से धूमधाम से संपन्न हो सका है।
nn
nn
nदानदाताओं के द्वारा धर्मशाला निर्माण में दिया सहयोग : कार्यक्रम में दानदाताओं के द्वारा धर्मशाला निर्माण में सहयोग दिया जिसमें से समाजसेवी सूरज क्पद केसरवानी एवं उनके पुत्र नीरज केसरवानी अखिलेश केसरवानी के द्वारा केसरवानी वाटिका में एक मंदिर निर्माण हेतु सहयोग करने की घोषणा की तथा 51000 नगद प्रदान किया गया तथा जैसे.जैसे मंदिर का निर्माण होगा वैष्णव से और भी आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। जयप्रकाश केसरवानी उर्फ पिंटू के द्वारा नगद धर्मशाला निर्माण हेतु 11000् नकद प्राप्त किया गया। इसी तरह प्रिंस केसरवानी के द्वारा 51000 श्रीमती सीता देवी के द्वारा 11000 कृष्ण केसरवानी बिठौली जयंत वाले के द्वारा 5100 धनेश गुप्ता की बेटी के द्वारा 5100 देने की घोषणा की गई सभी दानदाताओं को केसरवानी समाज ट्रस्ट की ओर से ह्रदय सेआभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
nn
nn
nn
बूथ विस्तारक अभियान चरण 2 का आगाज आज से
n वैढन। भारतीय जनता पार्टी का बूथ विस्तारक अभियान द्वितीय 14 से 24 तक संचालित होगा। आगामी दस दिवस के लिये पूरी भारतीय जनता पार्टी बूथ पर रहेगी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को बूथ की मजबूती के लिये कार्य करने की करने की बात कही थी। गत वर्ष भी भाजपा मध्यप्रदेश ने कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष ने बूथ विस्तारक अभियान चलाया था जिसमे प्रदेश भर के 64 हजार 634 तथा जिले के 985 बूथो के डिजटल बनाने का काम किया था तथा प्रत्येक बूथ पर बूथ अध्यक्ष महामंत्री बील तथा पन्ना प्रमुख बनाये गये थे। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि अभियान के दूसरे चरण मे प्रदेश भर के 12 हजार से अधिक कार्यकर्ता विस्तारक के रूप मे बूथों पर मौजूद रहेंगे जिनमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समस्त कैबिनेट मंत्री सभी मंत्री समस्त प्रमुख कार्यकर्ता प्रमुख नेता तथा मंडल तक के पदाधिकारी बूथ विस्तारक के रूप मे 10 दिनो तक बूथों पर रहेंगे। बूथ विस्तारक अभियान 2 मे विस्तारक पार्टी द्वारा तथ 22 बिंदुओं पर कार्य करेंगे। समस्त विस्तारक बूथ समितियों की समीक्षा करेंगे तथा पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समितियों का गठन करेंगे। प्रत्येक बूथ स्तर हितग्राहियों से सम्पर्क कर उनको पन्ना समितियों मे जोडा़ जायेगा। महिला हितग्राहियों तथा कार्यकर्ताओं को विशेष तौर पर समितियों से जोडा जायेगा। प्रत्येक बूथ का वाट्सप रुप बनाया जायेगा तथा हर पन्ना समिति का डिजिटाइजेशन किया जायेगा। जिला स्तर पर बूथ विस्तारक अभियान 2 जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के निर्देशन तथा विस्तारक अभियान के प्रभारी सुंदरलाल शाह के नेतृत्व मे चलाया जायेगा। जिले के 985 बूथों तथा 126 शक्ति केंद्रों पर एक हजार से अधिक कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में जायेंगे तथा तय मानकों पर विस्तारक अभियान को मूर्त रूप देंगें।
nn
n स्पेशल ट्रेन से द्वारिका पुरी के लिए हुये रवाना
n वैढन। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बजुर्गो को नि:शुल्क तीर्थ दर्शन कराया जाता है। इसी क्रम में आज सिंगरौली जिले के 248 तीर्थ यात्री आज सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से द्वारिकापुरी के लिए रवाना हुये। यात्रियो को सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला सरपंच दिलशरण सिंह तहसीलदान जीतेन्द बर्मा नायब तहसीलदार सुमित गुप्ता के द्वारा सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से तीर्थ यात्रियो को माला पहनाकर एवं ट्रेन को फीता काटकर रवाना किया गया। इस दौरान तीर्थ यात्रियो में भारी उत्साह था। यात्रियो को उनके गाव से रेलवे स्टेसन तक लाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियो को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए ट्रेन मे ही उनके भोजन सहित उनकी सहायता हेतु ट्रेन में डाक्टर सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियो को भेजा गया है।