जीजा ने साली को बनाया हवस का शिकार!
nमध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक बार फिर रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जीजा ने अपनी साली के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए तीन साल तक जबरन दुराचार करता रहा। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिला मुख्यालय के कोतवाली अंतर्गत सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी पर खुद की साली पर दुराचार का आरोप लगा है। पीडि़ता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 6 बहनों में सबसे बड़ी बहन का पति उसका जीजा 2020 से यानी 3 साल से उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने जीजा के खिलाफ धारा 376, 376(2 एन) 506, 323 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। वहीं इस मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दुराचार का मामला आया है। जिसमें एफआईआर हो गई है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
nn
nn
nn
शहडोल पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत की 4 बड़ी कार्रवाई
nशहडोल. पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत दिनांक 17 मार्च 2023 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लेदरा में कुछ व्यक्ति तास के पत्तो से रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस पर गोहपारू पुलिस द्वारा उक्त स्थानों पर दबिश देकर प्रथम फड से जुआडियान नं. 1 लाला यादव पिता संतराम यादव निवासी लेदरा, कैलास यादव पिता रामजियावन यादव, हेतराम केवट पिता छंगू केवट सभी निवासी लेदरा के कब्जे से तास के 52 पत्तों सहित 300 रुपये, एवं द्वितीय फंड से जुआडियान नं. 1 बेलाम खान पिता मो इस्माइल, गुलाब प्रसाद पिता कमला प्रसाद, लक्ष्मण यादव पिता कल्लू यादव, जीतलाल बैगा पिता तिव्वल बैगा सभी निवासी रामपुर के कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 500 रुपये नगदी जप्त किया गया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभार गोहपारू के नेतृत्व में उनि आरपी बर्मा, सउनि विपिन बागरी, आर गुरूदयाल उईके, मायाराम, राजवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही। थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 17 मार्च 2023 को दौरान कस्बा भ्रमण मुखबिर की सूचना पर धनपुरी पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई करते हुए झिल्ली दफाई में दो अलग-अलग जगह रेड कार्यवाही करते हुए आरोपीगण आकाश गुप्ता पिता चंद्रभान गुप्ता उम्र 26 साल, जाबिर अली पिता साबिर अली उम्र 35 साल, मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद नसीर उम्र 35 साल, बृजेंद्र गुप्ता पिता तुलसीदास गुप्ता उम्र 36 साल, नीरज कोल पिता बउआ कोल उम्र 30 साल, सादिक पिता शेख नूर उम्र 38 साल को रंगे हाथ जुआ खेलते पाए जाने से 5020 रुपए नगदी एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किए गए हैं आरोपियों के विरुद्ध प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल के साथ उप निरी सुंदरलाल तिवारी, प्रआर शरद प्रजापति, आर अजय सिंह, वीरेंद्र, शंभू, शिवराखन सिंह की महत्व भूमिका रही है।
nथाना कोतवाली में पंजीबद्व हत्या के प्रयास से संबंधित प्रकरण का आरोपी शिवम केवट निवासी वार्ड नं. 29 सिंहपुर रोड शहडोल का जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था। थाना कोतवाली पुलिस के सतत् प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 18 मार्च 2023 को उक्त फरार आरोपी को मुखबिर सूचना पर नरसरहा डिपो के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरी योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में उनि उपेन्द्र त्रिपाठी, सउनि भूपेन्द्र कुमार, रजनीश तिवारी, राकेश बागरी, प्रआर अमर सिंह एवं आर रौनक पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
nn
nn
nn
आबादी क्षेत्र से दूर ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
nसीधी। जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत ग्राम अमिलई खोखा आदिवासी बस्ती में लगे ट्रांसफार्मर से आए दिन आग की चिंगारी निकलने से आसपास के रहवासियों में भारी दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि फूलचंद पिता मधू कोल के घर के 5 फिट दूर पर ही ट्रांसफार्मर लगा है। अभी 17 मार्च को ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के लोगों में भारी दहशत निर्मित हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत मंडल के अधिकारियों से अपेक्षा की है कि आबादी क्षेत्र से दूर ट्रांसफार्मर को लगाया जाए जिससे किसी तरह की हानि की आशंका दूर हो सके।
nn
nn
nn
nपेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
nसीधी। पेंशनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष देवीचरण शर्मा की अध्यक्षता में सुभाष नगर वार्ड क्रमांक 2 दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा पेंशनर्स के लम्बित 9 सूत्रीय मांगो, छठवें वेतनमान का 32 माह एरियर्स, सतवें वेतनमान का 27 माह का एरियर्स, केन्द्रीय पेंशनर्स के समान महगाई भत्ता का भुगतान साथ ही चिकित्सा भत्ता का भुगतान, आयुष्मान योजना का लाभ पेंशनर्स को दिये जाने के सम्बन्ध में एवं अन्य लम्बित मांगो पर चर्चा की गई। पेंशनर्स के द्वारा शासन के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया तथा प्रान्तीय निकाय के निर्देशानुसार एकजुट होकर कार्यवाही करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। प्रान्ताध्यक्ष ओपी बुधौलिया के तीसरी बार निर्वाचित घोंषित होने की जानकारी समस्त पेंशनर्स को दी गई। साथ ही रीवा में 24-25 अप्रैल को प्रान्तीय सम्मेलन आयोजित होने की जानकारी पेंशनर्स को दी जाकर चर्चा की गई। अपने बीच से स्वर्गगामी होने वाले पेंशनर्स रोहिणी प्रसाद तिवारी डमक, उजागिर प्रसाद दीक्षित डढिय़ा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज की बैठक में निम्नानुसार पेंशनर्स उपस्थित रहे। रामसुन्दर शुक्ला, आरएन गुप्ता, योगेन्द्र सिंह बाघेल, विश्वनाथ पटेल, रामशिरोपिण जायसवाल, रामसजीवन वर्मा, शिवराज बहादुर सिंह परिहार, बृजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, उदयभान सिंह सेंगर, वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी उपेन्द्र द्विवेदी, आरपी नेवइत, अरूण कुमार मिश्रा, हनुमान प्रसाद पाण्डेय, राजेश प्रसाद वर्मा, बीवी सिंह, यज्ञ नारायण मिश्रा, प्रहलाद प्रसाद गुप्ता, जगदीश प्रसाद उपाध्याय, बीएल वर्मा, विश्वनाथ सिंह चौहान, प्रभात कुमार शुक्ला, हरिशचन्द्र सिंह चौहान, केडी साकेत, विद्याकान्त पाण्डेय, रामयतन चतुर्वेदी, एबी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
nn
nn
nइस वित्तीय वर्ष के बिल 25 मार्च तक प्रस्तुत करना अनिवार्य
nसीधी। जिला कोषालय अधिकारी ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से इस वित्तीय वर्ष के बिल 25 मार्च तक प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष का समापन हो रहा है। इस माह में 30 मार्च गुरूवार को रामनवमी का अवकाश है तथा 31 मार्च को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी होगी। इसलिए सभी बिल 25 मार्च तक अनिवार्य रूप से कोषालय में प्रस्तुत कर दें जिससे इन्हें समय पर पारित करके भुगतान किया जा सके। कोषालय में 25 मार्च के बाद केवल वेतन, मेडिकल, विद्युत, टेलीफोन, पेंशन तथा वेतन एरियर्स के बिल ही स्वीकार किए जाएंगे। वेतन में नियमित शासकीय सेवकों के साथ-साथ मानसेवी वेतन, मानदेय, मजदूरी वेतन, आंगनवाड़ी कोटवार, होमगाड्र्स आदि के वेतन शामिल हैं जिनका वेतन बैंक खाते के माध्यम से किया जाता है। पूर्व से कोषालय में प्रस्तुत बिल आपत्ति निराकरण के लिए 25 मार्च के बाद भी स्वीकार किए जाएंगे। पूंजीगत व्यय, विधायक-सांसद निधि से संबंधित बिल तथा केन्द्रीय योजनाओं से संबंधित बिल भी 25 मार्च के बाद स्वीकार किए जाएंगे।
nn