शहडोल. ओपीएम अमलाई में मंगलवार को एक सुरक्षा कर्मी की ट्रेन से कटकर कर मौत हो गई। सुबह स्थानीय लोगाें ने देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पहुंच कर युवक की पहचान दीपक गर्ग निवासी कोलमी के रूप में की है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना स्थल पर बुलाकर आगे की कार्रवाई शुरू की। बताया गया है कि सुरक्षा कर्मी दीपक गर्ग 15 दिन पहले ही कंपनी में भर्ती हुआ था। स्थानीय लोगों की माने तो ओपीएम प्राइवेट रेल इंजन से नमक से लोड बोगी को सोडा कास्टिक यूनिट के अंदर भेजा जा रहा था तभी सुरक्षा कर्मी ट्रेन की चपेट में आया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल की विवेचना करते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
nn
nn
प्रबंधन व ठेका कंपनी की लापरवाही के कारण आए दिन हादसों में मौत हो रही है। पेपर मिल के कर्मचारियों की माने तो रेलवे स्टेशन से सोडा कास्टिक यूनिट तक रेलवे ट्रैक पर प्रशिक्षत कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाती है जिसके कारण आए दिन मजदूर दुघर्टना का शिकार होते हैं। साथ ही ठेका कंपनी पैसा बचाने के चक्कर में प्रशिक्षत सुरक्षाकर्मी को तैनात नहीं करती है। जिसके कारण पहले भी इसी स्थान पर कई हादसे हो चुके हैं।
nn
स्कूल में काम देने का आश्वासन
nn
अमलाई पुलिस ने बताया कि प्रबंधन ने मृतक की पत्नी को ओपीएम स्कूल में काम देने का आश्वासन दिया है साथ ही अंतिम संस्कार के लिए 15 हजार रुपए की नगद राशि उपलब्ध कराई है। जबकि परिजनों ने मांग की है कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके कारण परिवार के एक और सदस्य को नौकरी दिया जाए।