शहडोल। कलेक्टर वंदना वैद ने आज जिले के तहसील जैतपुर के ग्राम साखी निवासी सुश्री नीलम पटेल को ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाई। गौरतलब है कि आज आयोजित जनसुनवाई में दिव्यांग सुश्री नीलम पटेल कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि अस्थि बाधित दिव्यांग है। उन्हें इसके कारण अपनी दैनिक दिनचर्या में किसी न किसी का सहयोग लेना पड़ता है। साथ ही आने जाने में काफी परेशानी सामना करना पड़ता है। अतरू उन्हें ट्राइसाइकिल दिलवाई जाए। जिससे वे अपने कार्य बिना किसी समस्यास के कर सकें। कलेक्टर ने तत्काल उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को तलब कर ट्राइसाइकिल मंगवाकर दिव्यांग नीलम पटेल को प्रदान किया।
nn
nn
nn
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना एवं निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर को श्रीमती आशा शुक्ला पति इंद्रमणि शुक्ला ग्राम पोस्ट चितरांव आवेदन देते हुए बताया कि उनके पट्टे की भूमि आखनं. 1553 व 1567 रकबा लगभग 3 एकड़ है। जिसमें ग्राम पंचायत चितरांव निवासी समरथ चर्मकार पिता बाबूलाल चर्मकार ने लगभग 1 एकड़ में घर एवं बारी बना कर अवैध कब्जा किया है। उन्होंने बताया कि कब्जा न करने हेतु कहने पर वह झूठे मुकदमे तथा हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देता है। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार जयसिंहनगर को आवेदन देते हुए प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पार्षद वार्ड नंबर 8 एवं समस्त वार्ड वासी ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि द्वारिका नाथ नगर वार्ड नंबर 8 गली नंबर 3 स्टेडियम के पीछे पांडव नगर शहडोल मेर रिहायशी इलाके में मेघना मिनिरल वाटर प्लांट द्वारा पिछले कई वर्षों से हजारों गैलन भूमिगत जल का दोहन कर प्रतिदिन विक्रय किया जा रहा है। जिससे वार्ड में कुएं सूख रहे हैं और बोर का जलस्तर घट रहा है। निरंतर अत्यधिक जल निकासी से गंभीर जल संकट उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने मेघना मिनरल वाटर प्लांट को हटाने तथा जल संकट की इस गंभीर समस्या को समाधान करने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल की ओर आवेदन प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर ने लगभग 20 आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर पत्र भेजकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी फूलचंद्र मरपाची सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
nn