n
n
n
n
n
n
सतना/रीवा. राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण की बेपटरी व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राज्य शासन नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा। अब राशन दुकानों की अंतर जिला जांच होगी। एक जिले के अधिकारी दूसरे जिले की राशन दुकानों की जांच करेंगे। निरीक्षण में पाई गई स्थिति को मौके पर ही एम राशन मित्र पोर्टल पर दर्ज करेंगे।
n
n
n
READ ALSO-मैं हार्ट का पेसेंट हूं मुझे मत मारो… SGMH के सिक्योरिटी गार्ड बरसाते रहे लात, घूंसे और डंडे…
n
n
n
n
सतना जिले की राशन दुकानों की जांच सीधी और रीवा जिले के अधिकारी करेंगे। निरीक्षण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य विभाग के अमले के साथ-साथ संबंधित जिले के एक-एक राजस्व, सहकारिता व अन्य विभाग के अमले की भी ड्यूटी कलेक्टर के समन्वय से लगाई जाएगी। यह जांच 14 अक्टूबर तक पूरी करनी होगी।
n
n
n
n
दरअसल, राशन दुकान से पात्र परिवारों को एक रुपए प्रति किलोग्राम दर से नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण हो रहा है। अंत्योदय परिवारों को शक्कर एवं समस्त पात्र परिवारों को नमक का वितरण किया जा रहा। इस दौरान शासन स्तर से जांच में पाया गया कि कई दुकानों में तय मात्रा में राशन का वितरण नहीं हो पा रहा तो कई दुकानों में समय पर राशन वितरित नहीं हो रहा है।
n
n
READ ALSO-24 घंटे के भीतर फिर रीवा में धारा 144 लागू, कलेक्टर मनोज पुष्प के सख्त तेवर…
n
n
इसको लेकर शासन स्तर से रेण्डम आधार पर चयनित राशन दुकानों का निरीक्षण कराने का निर्णय लिया है। इसके आदेश हाल ही में जिला पहुंच गए हैं। नरीक्षण में मिली स्थिति को मौके पर ही एम राशन मित्र पोर्टल पर विभागीय अमले की लॉगिन में उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण ऐप में दर्ज किया जाएगा। जानकारी चार भागों ए,बी,सी,डी में दर्ज करनी होगी। भाग ए में राशन दुकान खुलने की स्थिति, बी में राशन दुकान के स्टॉक का भौतिक सत्यापन, सी में राशन दुकान से सामग्री का वितरण, सूचनाओं का प्रदर्शन, सतर्कता समितियों की बैठक एवं उपभोक्ता फीडबैक की जानकारी भरी जाएगी। भाग डी में राशन दुकान के नाम सहित विक्रेता एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की फोटो अपलोड की जाएगी।
n
n
तत्काल बनेगी जब्ती
n
राशन दुकान से राशन सामग्री के व्यपवर्तन एवं अपयोजन से संबंधित गंभीर अनियमितता पाए जाने पर अलग से मौका पंचनामा, हितग्राही व विक्रेता के कथन, जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण आगामी कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी को प्रेषित कर कलेक्टर के संज्ञान में लाया जाएगा।
n
n
n
यहां के अधिकारी सतना में करेंगे जांच
n
सतना जिले के मझगवां जनपद की 8 राशन दुकानों की जांच रीवा जिले के अफसर करेंगे। वहीं सिंगरौली के अफसर अमरपाटन की 4 दुकानें, नगर निगम की 4, रामनगर की 4, मैहर की 2, कोठी की 1 व रामपुर बाघेलान की तीन राशन दुकानों की जांच करेंगे।